फेसबुक की समाचार सेवा शुरू, यूजर्स पढ़ सकेंगे खबरें
कैलिफोर्निया : दिग्गज सोशल साइट फेसबुक ने अपनी समाचार सेवा शुरू कर दी है. फिलहाल, यह सेवा अमेरिका में केवल 200,000 यूजर्स को दी गयी है. जानकारी के अनुसार इस सेवा को अभी चार प्रकाशन श्रेणी सामान्य (जनरल), सामयिक (टॉपिकल), विविध (डायवर्स) और स्थानीय (लोकल) के साथ शुरू किया गया है. न्यूज सर्विस की शुरुआत […]
कैलिफोर्निया : दिग्गज सोशल साइट फेसबुक ने अपनी समाचार सेवा शुरू कर दी है. फिलहाल, यह सेवा अमेरिका में केवल 200,000 यूजर्स को दी गयी है. जानकारी के अनुसार इस सेवा को अभी चार प्रकाशन श्रेणी सामान्य (जनरल), सामयिक (टॉपिकल), विविध (डायवर्स) और स्थानीय (लोकल) के साथ शुरू किया गया है. न्यूज सर्विस की शुरुआत में द न्यू यॉर्क टाइम्स, द लॉस एंजलिस टाइम्स, ब्लूमबर्ग मीडिया, यूएसए टुडे पब्लिशर गैनेट कॉर्पोरेश को फेसबुक लाइसेंस फीस देगा.