चीन के 50 शहरों में स्टार्ट कर दी गयी 5जी सर्विसेज, 13 सौ रुपये महीने से की गयी पैक की शुरुआत

बीजिंग : चीन की तीन सरकारी दूरसंचार कंपनियों ने गुरुवार को 5जी सेवाओं की शुरुआत की. चाइना मोबाइल ने बीजिंग, शंघाई और शेनझेन समेत यहां के 50 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की. 5जी पैक की शुरुआती मासिक दर 128 युआन यानी करीब 13 सौ रुपये है. प्रतिस्पर्धी कंपनियों चाइना टेलीकॉम और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 7:22 PM

बीजिंग : चीन की तीन सरकारी दूरसंचार कंपनियों ने गुरुवार को 5जी सेवाओं की शुरुआत की. चाइना मोबाइल ने बीजिंग, शंघाई और शेनझेन समेत यहां के 50 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की. 5जी पैक की शुरुआती मासिक दर 128 युआन यानी करीब 13 सौ रुपये है. प्रतिस्पर्धी कंपनियों चाइना टेलीकॉम और चाइना यूनिकॉर्न की वेबसाइटों के अनुसार, उन्होंने भी इसी से मिलती-जुलती दरों पर प्रमुख शहरों में 5जी सेवाएं शुरू की हैं.

हालांकि, चीन के मोबाइल ऑपरेटरों ने अगले साल 2020 में 5जी नेटवर्क शुरू करने की योजना बनायी थी, लेकिन 5जी उपकरण आपूर्तिकर्ता और प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज के अमेरिका में बहिष्कार किये जाने के बाद इन कंपनियों ने चीन में पेश कर दिया. अमेरिका में हुआवेई के उपकरणों का इस्तेमाल किये बिना ऑपरेटरों ने 5जी सेवा को कुछ शहरों के कुछ हिस्सों में शुरू कर दिया है. वहीं, दक्षिण कोरिया ने अप्रैल में इसके संस्करण की शुरुआत की थी, लेकिन अपनी बढ़ी जनसंख्या और कंपनियों की ओर से किये गये निवेश के बूते चीन सबसे तेजी से 5जी सेवा का इस्तेमाल करने वाला सबसे बड़ा देश बन जायेगा.

Next Article

Exit mobile version