वाई-फाई समेत कई फीचर से लैस है शाओमी का स्मार्टवॉच

शाओमी का पहला स्मार्टवॉच, एमआई वाॅच का सबको बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि यह एप्पल वॉच से इंस्पायर्ड है. स्क्वॉयर शेप वाले इस वॉच का थ्रीडी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले सफायर का बना है, जिसके किनारे पर गोलाकार डिजिटल क्राउन है. यह ई-सिम फंक्शनलिटी को सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टवॉच में जीपीएस, एनएफसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 6:22 AM
शाओमी का पहला स्मार्टवॉच, एमआई वाॅच का सबको बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि यह एप्पल वॉच से इंस्पायर्ड है. स्क्वॉयर शेप वाले इस वॉच का थ्रीडी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले सफायर का बना है, जिसके किनारे पर गोलाकार डिजिटल क्राउन है. यह ई-सिम फंक्शनलिटी को सपोर्ट करेगा.
इस स्मार्टवॉच में जीपीएस, एनएफसी सपोर्ट, वाई-फाई कनेक्टिविटी, एक बड़ी बैटरी व एक स्पीकर जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं. इसका ऑनबोर्ड एसओसी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वीयर 3100 से लैस है और यह कस्टम मिनी सॉफ्टवेयर पर रन करेगा. यह वॉच ब्लैक, ग्रे, व्हाइट और नेवी ब्लू कलर के स्ट्रैप के साथ उपलब्ध होगा. इसके स्ट्रैप फ्लुओरो रबर से बने हैं, जो एंटी-एलर्जिक व एंटी-स्वेट मैटीरियल होता है.

Next Article

Exit mobile version