सैमसंग गैलेक्सी ए71 अगले वर्ष हो सकता है लॉन्च
सैमसंग 5जी सपोर्ट के साथ अपने गैलेक्सी ए सीरिज फोन पर काम कर रहा है. सैम मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग एक 5जी स्मार्टफोन विकसित कर रहा है. इस फोन को सैमसंग गैलेक्सी ए71 5जी के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी ए71 एक्सियोनाॅस 980 एसओसी से लैस होगा और इसकी […]
सैमसंग 5जी सपोर्ट के साथ अपने गैलेक्सी ए सीरिज फोन पर काम कर रहा है. सैम मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग एक 5जी स्मार्टफोन विकसित कर रहा है. इस फोन को सैमसंग गैलेक्सी ए71 5जी के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी ए71 एक्सियोनाॅस 980 एसओसी से लैस होगा और इसकी इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी हो सकती है.
अनुमान के अनुसार, फोन में क्वाड रीयर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा व दो गुना जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. फोन का चौथा कैमरा टाइम ऑफ फ्लाइट तकनीक से लैस है. उम्मीद है कि गैलेक्सी ए71 फरवरी या मार्च 2020 में लॉन्च हो सकती है.