शाओमी का एमआइ नोट10 जल्द उपलब्ध होगा भारत में

शाओमी अपने पहले 108 मेगापिक्सल रिजोल्यूशन वाले कैमरा फोन एमआई नोट10 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. शाओमी के भारत प्रमुख ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है, हालांकि लॉन्चिंग तारीख की कोई जानकारी नहीं दी गयी है. पांच रियर कैमरे वाला एमआई नोट10 चीन में लॉन्च किये गये एमआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 9:56 AM
शाओमी अपने पहले 108 मेगापिक्सल रिजोल्यूशन वाले कैमरा फोन एमआई नोट10 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. शाओमी के भारत प्रमुख ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है, हालांकि लॉन्चिंग तारीख की कोई जानकारी नहीं दी गयी है. पांच रियर कैमरे वाला एमआई नोट10 चीन में लॉन्च किये गये एमआई सीसी9 प्रो का अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट है. डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एमआईयूआई11 पर चलता है.
यह फोन 6.47 इंच का कर्व्ड फुल-एचडी ओलेड डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज से लैस है. इस डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. 5,260 एमएएच बैटरी वाला यह फोन 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. भारत में इस फोन की कीमत 43,000 रुपये के आसपास हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version