Loading election data...

दो घंटे तक डाउन रहा फेसबुक, परेशान हो गये यूजर, ट्विटर पर निकाली भड़ास

सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक और उससे जुड़ी भिन्न एप की सेवा कई घंटे बाधित रही जिसके कारण यूजर परेशान हो गये. इस संबंध में फेसबुक ने कहा कि गुरुवार को इस सोशल मीडिया वेबसाइट और इससे जुड़ी अन्य एप को इस्तेमाल करने में यूजर्स को जो परेशानी आई थी उसे दूर कर दिया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 10:03 AM

सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक और उससे जुड़ी भिन्न एप की सेवा कई घंटे बाधित रही जिसके कारण यूजर परेशान हो गये. इस संबंध में फेसबुक ने कहा कि गुरुवार को इस सोशल मीडिया वेबसाइट और इससे जुड़ी अन्य एप को इस्तेमाल करने में यूजर्स को जो परेशानी आई थी उसे दूर कर दिया गया है और सेवाएं अब बहाल हो गयी हैं.

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि आज दिन में लोगों को फेसबुक और उससे जुड़ी अन्य कई एप को इस्तेमाल करने में दिक्कत पेश आ रही थी. समस्या अब दूर कर दी गयी है… असुविधा के लिए हमें खेद है. फेसबुक ने कहा कि ‘सेंट्रल सॉफ्टवेयर सिस्टम’ में परेशानी के कारण कई घंटों के लिए कनेक्टिविटी धीमी रही. कई यूजर्स ने ट्विटर पर इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी. डाउनडेक्टर’ ने कहा कि लोगों को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 45 मिनट से फेसबुक का इस्तेमाल करने में परेशानी शुरू हुई थी.

बताया जा रहा है कि फेसबुक को ओपन करने में परेशानी हो रही थी और लोग खुद लॉग आउट हो जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version