20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिओमी के MI Credit को टक्कर देने के लिए रियलमी ने लॉन्च किया रियलमी पैसा

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने मंगलवार को अपना वित्तीय सेवा मंच ‘रियलमी पैसा’ की शुरुआत की है. यह मंच उपभोक्ताओं को ऋण, म्यूचुअल फंड और क्रेडिट स्कोर जैसी सेवाएं उपलब्ध करायेगा. कुछ दिन पहले ही रियलमी की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी शिओमी ने भारत में अपनी वित्तीय सेवा ‘एमआई क्रेडिट’ की शुरुआत की थी. रियलमी […]

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने मंगलवार को अपना वित्तीय सेवा मंच ‘रियलमी पैसा’ की शुरुआत की है. यह मंच उपभोक्ताओं को ऋण, म्यूचुअल फंड और क्रेडिट स्कोर जैसी सेवाएं उपलब्ध करायेगा. कुछ दिन पहले ही रियलमी की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी शिओमी ने भारत में अपनी वित्तीय सेवा ‘एमआई क्रेडिट’ की शुरुआत की थी.

रियलमी पैसा के लीड वरुण श्रीधर ने कहा कि रियलमी एक चुनौती देने वाला ब्रांड है. 18 महीने की छोटी सी अवधि में हमने अच्छी वृद्धि दर्ज की है. हमें भरोसा है कि हमारी वित्तीय सेवा पेशकश अच्छा प्रदर्शन करेगी. हमारी मंशा यह देखने की है कि लोगों को वित्तीय समाधान तक पहुंच के लिए शुरुआती अड़चनों को कैस दूर किया जाये. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले तीन साल में कंपनी ढाई से तीन करोड़ लोगों तक पहुंच जायेगी.

रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा कि हम ऋण, भुगतान, बचत और संरक्षण तक पूर्ण वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि ढाई से तीन साल में हमारा यह कारोबार लाभ की स्थिति में पहुंच जायेगा. चीन की कंपनी शिओमी ने इससे पहले इसी महीने अपने ऋण मंच एमआई क्रेडिट की शुरुआत की थी. इस सेवा के तहत लोग एक लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं.

कंपनी का इरादा और वित्तीय उत्पाद भी पेश करने का है. महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली वनप्लस ने भी वनप्लस मोबाइल भुगतान प्रणाली की घोषणा की है. इसे 2020 में पेश किये जाने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी ने इसका अधिक ब्योरा नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें