23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा इन्हें किया गया सर्च

गूगल ने जारी की साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किये गये मुद्दों की लिस्ट नयी दिल्ली : लोग किसी भी जानकारी के लिए दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि गूगल को सब पता है. गूगल ने भी साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किये […]

गूगल ने जारी की साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किये गये मुद्दों की लिस्ट
नयी दिल्ली : लोग किसी भी जानकारी के लिए दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि गूगल को सब पता है. गूगल ने भी साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किये गये मुद्दों की एक लिस्ट जारी की है. गूगल के मुताबिक, इस साल लोगों ने लोकसभा चुनाव, चंद्रयान 2 और आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों को सबसे ज्यादा सर्च किया है. इतना ही नहीं, कबीर सिंह और अवेंजर्स एंडगेम जैसी फिल्मों ने भी सर्च किये जाने के मामले में बाजी मारी है. तो आइए देखते हैं न्यूज और स्पोर्ट्स से लेकर गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गये फिल्मों के बारे में.
सबसे ज्यादा सर्च किये गये टॉपिक में क्रिकेट विश्व कप टॉप पर
अगर ओवरऑल की बात करें, तो भारत में सबसे ज्यादा सर्च किये गये टॉपिक में टॉप पर क्रिकेट विश्व कप है. इसके बाद लोगों ने लोकसभा चुनाव, चंद्रयान 2, कबीर सिंह, अवेंजर्स एंडगेम और आर्टिकल 370 को सर्च किया है.
खबरें
खबरों की बात करें, तो भारत में सबसे ज्यादा लोकसभा चुनाव नतीजे को सर्च किया गया. इसके बाद इसरो के मिशन चंद्रयान 2, कश्मीर से हटाये गये आर्टिकल 370, भारत सरकार की पीएम किसान योजना और काफी उलटफेर वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को सर्च किया गया.
शख्सियत
जिन लोगों को सर्च किया गया, उनमें सबसे ऊपर रहे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान. एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन एक बड़ा चेहरा बने थे. इसके अलावा लता मंगेश्कर, युवराज सिंह, आनंद कुमार और विक्की कौशल को भी सर्च किया गया.
यह क्या…
लोग किसी भी टॉपिक को शुरुआत से समझने के लिए इस तरह सर्च करते हैं. भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा सर्च किया आर्टिकल 370 क्या है. इसके अलावा एक्जिट पोल क्या है, ब्लैक होल क्या है, हाउडी मोदी क्या हैऔर इ-सिगरेट को भी सर्च किया गया.
सबसे ज्यादा सर्च किये गये खेल के इवेंट्स
टॉप स्पोर्ट्स इवेंट में क्रिकेट वर्ल्ड कप, प्रो कबड्डी लीग, विंबलडन, कोपा अमेरिका और ऑस्ट्रेलियन ओपन रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें