शाओमी का वायरलेस माउस भारत में लॉन्च

शाओमी का एमआइ पोर्टेबल वायरलेस माउस भारत में लॉन्च हो गया है. एमआइ डॉट कॉम पर उपलब्ध इस माउस की कीमत 499 रुपये है. काले और सफेद रंगों में उपलब्ध प्लास्टिक बॉडी वाले इस लाइटवेट माउस का वजन सिर्फ 56 ग्राम है. शाओमी का दावा है कि उसने माउस के कर्व्स को यूजर्स की हथेलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 6:39 AM
शाओमी का एमआइ पोर्टेबल वायरलेस माउस भारत में लॉन्च हो गया है. एमआइ डॉट कॉम पर उपलब्ध इस माउस की कीमत 499 रुपये है. काले और सफेद रंगों में उपलब्ध प्लास्टिक बॉडी वाले इस लाइटवेट माउस का वजन सिर्फ 56 ग्राम है. शाओमी का दावा है कि उसने माउस के कर्व्स को यूजर्स की हथेलियों को अधिकतम आराम देने के िलए डिजाइन िकया है. इसमें सिंगल एए बैटरी लगी है, जिसकी लाइफ एक वर्ष होगी.
इस माउस में माउस व्हील और रेगुलर लेफ्ट व राइट क्लिक के अलावा कोई दूसरा बटन नहीं है. इस डिवाइस में डीपीआइ (डॉट्स पर इंच) वैल्यू 1200 पर फिक्स है और डीपीआइ एडजस्टमेंट के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया है. माउस का पोलिंग रेट केवल 125 हर्ट्ज है. यूजर को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह माउस 2.4 गीगाहर्ट्ज रेडियो फ्रीक्वेंसी नेटवर्क पर कनेक्ट होता है.

Next Article

Exit mobile version