इंफोसिस में विशाल सिक्का की नई पहल,ट्विटर फेसबुक पर लगी रोक हटाई
बंगलूरू : सॉफ्टवेयर कंपनी इफोसिस के सीईओं विशाल सिक्का ने कंपनी में एक नई पहल की है. जिसके तहत उन्होंने फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट के इस्तेमाल पर लगी रोक हटा दी है. अब इंफोसिस के कर्मचारी भी काम के दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय रह सकेंगे. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि काम […]
बंगलूरू : सॉफ्टवेयर कंपनी इफोसिस के सीईओं विशाल सिक्का ने कंपनी में एक नई पहल की है. जिसके तहत उन्होंने फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट के इस्तेमाल पर लगी रोक हटा दी है.
अब इंफोसिस के कर्मचारी भी काम के दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय रह सकेंगे. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि काम समय पर पूरा होना चाहिए.
इंफोसिस के अंदर विशाल सिक्का की इस पहल को एक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. गौरतलब है कि इंफोसिस को एक पारंपरिक कंपनी के रूप में देखा जाता रहा है. जहां पर जहां कर्मचारी को टाई पहन कर नहीं आने तक पर भी फाइन भरना पड़ता है.
विशाल सिक्का इंफोसिस के ऐसे पहले सीईओ हैं जो कि उनके संस्थापकों में शामिल नहीं हैं. विशाल सिक्का की इस पहल कर्मचारियों के बीच संवाद स्थापित करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है.
अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी खोई साख वापस पाने के लिए क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्षेत्र सहित मोबाइलऐप्स डेवलपमेंट के क्षेत्र में तक निवेश के लिए ध्यान देना शुरू कर दिया है.
विशाल सिक्का की इस पहल को इंफोसिस में नए युग की धीमी शुरुआत की तरह भी देखा जा रहा है.