ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपना अबतक का सबसे बडा सेल ‘द बिग बिलियन डे’ शुरु कर दिया है. यह सेल सोमवार की सुबह आठ बजे से शुरु हो गया है. यह सेल 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगा. कंपनी ने यह सेल ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपनी कामयाबी के सफर को मनाने के लिए शुरु किया है. जानकारी के अनुसार 6 से 10 तारीख उस फ्लैट के पते को दर्शाता है जहां से कंपनी ने अपना उद्यम शुरु किया था.
फ्ल्पिकार्ट ने अपने इस बंपर सेल में कई लुभावने ऑफर अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कंपनी के इस सेल को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. फि्ल्पकार्ट ने खास आज के लिए अपने वेबसाइट को अलग तरीके से डिजाइन भी किया है. इसमें वेबसाइट को कुल छ: भागों में बांटा गया है. इसमें लिमिटेड स्टॉक, लिमिटेड टाइम, स्टील डील, सेव मोर अपकमिंग डील, पार्टनर ऑफरर्स शामिल हैं. स्टील डील कैटेगरी में मौजूद सभी सामान बिक चुके हैं.
‘बिग बिलियन डे’ सेल में कंपनी ने मोबाइल फोन और इलेक्ट्रोनिक उत्पादों में भारी छूट दी है. वेबसाइट पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटो ई, मोटो जी, मोटो एक्स और लेटेस्ट रेडमी 1 एस है. वेबसाइट ने सेल के शुरु होने के एक मिनट के अंदर ही नोकिया लूमिया 525, सैमसंग गैलेक्सी टैब और कोडक कैमरे के सेल का दावा किया है. लूमिया 525 की बिक्री 90% के सेल के साथ की गई है. वहीं कोडक कैमरा सेल में मात्र 1195 रुपये में बिका है. कार्बन मोबाइल A5i को बिग बिलियन सेल में केवल 99 रुपये में बेचा गया है.
फ्लिपकार्ट आज के लिए कई आकर्षक आफॅर प्रदान कर रही है.
– कई उत्पाद 1 रुपयें में भी मिल रहे हैं.
– स्मार्टफोन पर 30% तक की छूट मिल रही है.
– 15000 रुपये से लैपटॉप उपलब्ध
– फैशन से संबधित उत्पादों पर 50 % तक की छूट दी गई है.
– खिलौनों पर 50% तक की छूट मिल रही है.
फ्लिपकार्ट अपने इस सेल के माध्यम से नये ब्रांड हुआई ओनोर 6, एल्केटल वनटच फायर C और लिनोवो वाइब Z2 भी लांच करने जा रही है. कंपनी ने अपने वेबसाइट पर किताबों पर भी जबरदस्त छूट दी है. चेतन भगत का नया उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रैंड’ मात्र 125 रुपये में मिल रहा है. इस तरह फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर पेश किया है. पिछले कई दिनों से कंपनी के ‘बिग बिलियन डे’ के लिए काफी प्रचार किया गया था.