नयी दिल्ली: भारत की ई-कामर्स कंपनी फिल्पकार्ट ने अपने बंपर सेल के पहले ही दिन कमायी के सारे रिकार्ड तोड दिए हैं. फ्लिपकार्ट ने अपने चार दिन के ‘बिग बिलियन डे’ के पहले ही दिन 6 अरब 15 करोड की कमायी कर ली है. वहीं कुछ अखबार दावा कर रहे हैं कि फिल्पकार्ट को सेल के पहले दिन 6 अक्टूबर के दिन फेसबुक से ज्यादा करीब 1 करोड से अधिक हिट मिला है. वहीं अपने आकर्षक ऑफरों से दर्शकों को लुभाते हुए सोमवार को फ्ल्पिकार्ट के करीब 10 लाख से ज्यादा मोबाइल एप्प डाउनलोड किये गये. जिसके कारण कई बार कंपनी के अकाउंट तक क्रैश हो गया.
आंकडों की मानें तो सोमवार को फ्लिपकार्ट गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया वाला साइट बन गया. ‘बिग बिलियन डे’ के पहले ही दिन सुबह आठ बजे से शुरु हुआ फ्ल्पिकार्ट के वेबसाइट को20 लाख से ज्यादा बार गूगल पर सर्च किया गया. वहीं दुनिया की नंबर वन ई-कामर्स कंपनी अमेजन को गूगल पर सिर्फ 1 लाख बार ही सर्च किया गया.
6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाले फिल्पकार्ट के ‘बिग बिलियन डे’ के तहत कई उत्पादों पर दशकों के लिए आकर्षक ऑफर दिये गये थे. इस दौरान मोबाइलों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा तक की छूट दी गयी थी. जिसकी वजह से कई बार विशेष ऑफरों के साथ दिए उत्पाद जल्द ही आउट ऑफ स्टॉक भी हो गये. ऑफर शुरु होने के कुछ ही समय बाद बडी संख्या में लागों के द्वारा कंपनी के साइट खोले जाने के कारण दोपहर के वक्त साइट कुछ देर के लिए क्रैश भी हो गया था. जिसके वजह से सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कंपनी की काफी आलोचना भी की गयी. हलांकि बाद में कंपनी ने कुछ देर में इस समस्या का निदान करते हुए कहा कि ‘फ्लिपकार्ट के सर्वर पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण कंपनी के सर्वर में कुछ आंतरिक समस्या पैदा हो गयी थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है.’
कंपनी के सह संस्थापक सचिन बंसल और बिनी बंसल ने बताया कि उनकी कंपनी ने जो 24 घंटे में 10 करोड डॉलर( 615 करोड रुपये) कमाने का लक्ष्य रखा था. जो उन्होंने केवल 10 घंटे में ही पूरा कर लिया. हलांकि सेल के शुरु होने से पहले कंपनी ने देश कई प्रमुख अखबारों में सेल की जानकारी दी थी. जिससे लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला. अपने वेबसाइट की इस उपलब्धि को लेकर कंपनी ने बताया कि ‘हमारी कंपनी ने भारत में ई-कामर्स क्षेत्र में एक इतिहास रच दिया है.