भारत में फेसबुक की चौगुनी वृद्धि की संभावना : जुकरबर्ग
नयी दिल्ली : फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को कहा कि उनकी सोशल नेटवर्क वेबसाइट के लिए भारत में दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि की संभावना है. वे गांवों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के तौर तरीकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विचार-विमर्श करेंगे. अमेरिकी कंपनी फेसबुक के सीइओ जुकरबर्ग भारत […]
नयी दिल्ली : फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को कहा कि उनकी सोशल नेटवर्क वेबसाइट के लिए भारत में दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि की संभावना है. वे गांवों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के तौर तरीकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विचार-विमर्श करेंगे.
अमेरिकी कंपनी फेसबुक के सीइओ जुकरबर्ग भारत की अपनी पहली यात्रा पर आये हैं. उन्होंने कहा कि वे महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में सरकार की मदद को लेकर उत्साहित हैं. जुकरबर्ग ने कहा कि भारत असीमित संभावनाओंवाला अद्भुत देश है. यह बड़े अरमानों का स्थल है. फेसबुक यहां के लिए बहुत प्रतिबद्ध है. हम यहां अपने लिए बहुत वृद्धि देखते हैं.
शुक्रवार को मैं प्रधानमंत्री से मिलनेवाला हूं. वे गांवों को ऑनलाइन करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हम उत्साहित हैं कि इसमें फेसबुक कैसे मदद कर सकती है. उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 24.3 करोड़ इंटरनेट उपयोक्ता हैं और 10 करोड़से अधिक लोगों की फेसबुक प्रोफाइल है, लेकिन अब भी एक अरब से अधिक लोगों की इंटरनेट तक पहुंच नहीं है.