अपने मोबाइल के बिना नहीं रह सकते भारतीय: सर्वे

स्‍मार्टफोन, टैबलेट, स्‍मार्टवाच, लैपटॉप आदि गैजेट्स का शौक किसे नहीं होगा. हर वक्‍त अपने इन डिवाइसों को चेक करते रहना और उनका इस्‍तेमाल अपनी दिनचर्या में करना जैसे आम हो गया है. भारत जैसे देश में इन गैजेटों का बढता क्रेज देखकर अमेरिका की जानी मानी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी एक्‍सपीडिया के द्वारा कराए गये एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 3:21 PM

स्‍मार्टफोन, टैबलेट, स्‍मार्टवाच, लैपटॉप आदि गैजेट्स का शौक किसे नहीं होगा. हर वक्‍त अपने इन डिवाइसों को चेक करते रहना और उनका इस्‍तेमाल अपनी दिनचर्या में करना जैसे आम हो गया है. भारत जैसे देश में इन गैजेटों का बढता क्रेज देखकर अमेरिका की जानी मानी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी एक्‍सपीडिया के द्वारा कराए गये एक सर्वे में ऐसी ही बात सामने आयी है. कंपनी ने सोमवार को अपने मोबाइल सर्वे के नतीजे में बताया कि लोग मोबाइल फोन भारतीयों के महत्‍वपूर्ण गैजेट बन चुका है और इसके बिना उनके लिए रहना नामुमकिन है.

सर्वे में भारतीय लागों के मोबाइल फोनों पर बढ रही निर्भरता के बारे में पता चला. भारतीय लोग यात्रा के लिए पारंपरिक तरीकों को छोडकर अब नयी टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. सर्वे में पाया गया कि करीब 95 प्रतिशत लोगों का मानना है कि स्‍मार्टफोन उनके रोजमर्रा की जिंदगी के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है.

ऑनलाइन ट्रैवलिंग कंपनी एक्‍सपीडिया की ओर से यह सर्वे नॉर्थस्‍टार ने 25 अगस्‍त से 17 सितंबर के बीच कराया. इसे उत्‍तरी अमेरिका, यूरोप,दक्षिण अमेरिका और एशिया पेसिफिक के देशों में कराया गया. एक्‍सपीडिया एशिया के एमडी विक्रम माल्‍ही के अनुसार यह सर्वे नवजवान भारतीयों के ट्रैवलिंग को लेकर बुकिंग बिहेविहर को समझने के लिए कराया गया. जिसमें भारत एप्प बुकिंग और डेटा रोमिंग के क्षेत्र में पहले नंबर पर रहा.

सर्वे के अनुसार 75 प्रतिशत भारतीय अपने स्‍मार्टफोन और टैबलेट का इस्‍तेमाल यात्रा के लिए होटलों की बुकिंग करने के लिए कर रहे हैं. 68 प्रतिशत भारतीय इंटरनेश्‍नल डेटा और रोमिंग प्‍लान का इस्‍तेमाल यात्रा के दौरान अपने क्षेत्रों से बाहर जाने के लिए करते हैं.

Next Article

Exit mobile version