6 नवंबर को जुकरबर्ग फेसबुक पर करेंगे अपने प्रशंसकों से सीधी बात

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अपने प्रशसकों से लाइव स्‍ट्रीमिंग के जरिए बात करने वाले हैं.जुकरबर्ग अगले गुरूवार 6नवंबर को एक क्‍वेश्‍चन-एंसर सेशन में भाग लेते हुए फेसबुक यूजरों के द्वारा वोट किये गये प्रश्‍नों के उत्तर देंगे. 30 वर्षीय जुकरबर्ग ने खुद इस लाइव स्‍ट्रीमिंग की जानकारी अपने फेसबुक वाल पर पोस्‍ट करके दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 4:20 PM

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अपने प्रशसकों से लाइव स्‍ट्रीमिंग के जरिए बात करने वाले हैं.जुकरबर्ग अगले गुरूवार 6नवंबर को एक क्‍वेश्‍चन-एंसर सेशन में भाग लेते हुए फेसबुक यूजरों के द्वारा वोट किये गये प्रश्‍नों के उत्तर देंगे.

30 वर्षीय जुकरबर्ग ने खुद इस लाइव स्‍ट्रीमिंग की जानकारी अपने फेसबुक वाल पर पोस्‍ट करके दी. उन्‍होने अपने पोस्‍ट में लिखा कि ‘फेसबुक में यह परंपरा है कि हर शुक्रवार को कंपनी के सभी कर्मचारियों के साथ क्‍वेश्‍चन-एंसर सेशन करते हैं. इसमें कर्मचारी अपने अपने मन की कोई भी प्रश्‍न पूछ सकते हैं. उन्‍होंने बताया कि फेसबुक के कल्‍चर का यह महत्‍वपूर्ण भाग है. लोग अक्‍सर कंपनी को आगे बढाने या किसी खास चीजों पर मेरी व्‍यकित्‍गत राय केबारे में पूछते हैं. मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है.’

‘अब मैं इसी कल्‍चर को अपने फेसबुक कम्‍यूनिटी के साथ आगे बढाना चाहता हूं. इस गुरुवार 6 नवंबर को मैं फेसबुक पर क्‍वेश्‍चन-एंसर सेशन को होस्‍ट करुंगा. अपने पोस्‍ट में जुकरबर्ग ने कहा कि 6 नवंबर को दोपहर 2 बजे से यह सेशन शुरु किया जाएगा. उन्‍होंने अपने प्रसंशको से प्रश्‍न पूछने के लिए एक पेज ‘Q&A with Mark’ पर कॉमेंट के स्‍थान पर प्रश्‍न पोस्‍ट करने को कहा. इसके साथ ही अच्‍छे प्रश्‍नों को लाइक करके वोट करने के लिए भी उन्‍होंने कहा ताकि उन प्रश्‍नों का उत्‍तर दे पाएं.’

फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग लागों के प्रश्‍नों के उत्‍तर 1 घंटे तक देंगे. उन्‍होंने कहा कि इस बीच मै कोशिश करुंगा कि ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रश्‍नों के उत्‍तर दे सकूं. जुकरबर्ग की इस घोषणा के 8 घंटे के भीतर ही करीब 3000 से ज्‍यादा प्रश्‍न पूछे जा चुके हैं. ये प्रश्‍न फेसबुक में ‘डिसलाइक’ बटन को जोडने से लेकर ‘ फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करने की अनिवार्यता’ पर आधारित था.

हाल ही में मार्क जुगरबर्ग ने चीन के सिंगुआ विश्‍वविद्यालय के छात्रों के साथ आधे घंटे का इंटरएक्टिव सेशन किया था. इसमें जुकरबर्ग ने हाल ही में सीखे मैंडरीन भाषा में छात्रों से बात की.

Next Article

Exit mobile version