20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 करोड भारतीय इस्‍तेमाल करते हैं WhatsApp

मोबाइल मैसेजिंग सर्विस WhatsApp का इस्‍तेमाल करने वाले लोगों की संख्‍या भारत में सात करोड तक पहुंच गयी है. जो पूरी दुनिया में WhatsApp के कुल यूजरों की संख्‍या का 10 प्रतिशत से भी अधिक है. इस बात की जानकारी कंपनी के बिजनेस हेड नीरज अरोडा ने दी. अरोडा ने मुंबई में आयोजित हुए आईएनके […]

मोबाइल मैसेजिंग सर्विस WhatsApp का इस्‍तेमाल करने वाले लोगों की संख्‍या भारत में सात करोड तक पहुंच गयी है. जो पूरी दुनिया में WhatsApp के कुल यूजरों की संख्‍या का 10 प्रतिशत से भी अधिक है. इस बात की जानकारी कंपनी के बिजनेस हेड नीरज अरोडा ने दी.

अरोडा ने मुंबई में आयोजित हुए आईएनके कांफ्रेंस में बताते हुए कहा कि ‘भारत में मोबाइल मैसेजिंग सर्विस WhatsApp का इस्‍तेमाल करने वाले लोगों की संख्‍या 70 मिलियन (7 करोड) तक पहुंच गयी है. जो महीने में कम से कम एक बार भी इसका इस्‍तेमाल करते हैं.’ उन्‍होंने बताया कि पूरी दुनिया में WhatsApp यूजरों की कुल संख्‍या 600 मिलियन (60 करोड) है.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने WhatsApp को 19 बिलियन डॉलर के डील के साथ खरीदा था. अरोडा ने बताया कि 10 प्रतिशत से ज्‍यादा सक्रिय यूजरों की संख्‍या के बाद भारत WhatsApp का सबसे बडा बाजार बन चुका है.

उन्‍होंने बताया कि ‘भारत और ब्राजिल जैसे देशों में करोडो लोगों को इ सर्विस से जोडना कंपनी का लक्ष्‍य है. WhatsApp फेसबुक के द्वारा अधिग्रहण के बाद भी अपनी अलग ही पहचान बनाकर रखेगी. यह फेसबुक के साथ विलय नहीं होगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें