14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13,999 रुपये में आया 32MP सेल्फी कैमरा, 3D कर्व्ड स्क्रीन और 16GB RAM वाला सस्ता स्मार्टफोन

Cheaper Affordable Smartphone - 32MP Selfie Camera, 16GB RAM (8GB+8GB), 3D कर्व्ड स्क्रीन और In-Display फंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स से लैस इस फोन की कीमत मात्र 13,999 रुपये है. हम आपको इसकी कीमत, सेल, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी फुल डीटेल देते हैं.

16GB RAM 256GB Storage 32MP Selfie Camera Cheapest Smartphone : भारतीय बाजार में स्मार्टफोन्स की बड़ी रेंज आ गई है. नये-नये फीचर्स से लैस कई स्मार्टफोन्स लगातार लॉन्च हो रहे हैं. यह तो तय है कि जितने ज्यादा फीचर्स वाले फोन आपको खरीदना है, उतनी ज्यादा जेब आपको ढीली करनी होगी. ऐसे में सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड आइटेल ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने लोअर मिड रेंज में itel S23+ स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो कम बजट में बेहद एडवांस फीचर्स प्रदान करता है. 32MP Selfie Camera, 16GB RAM (8GB+8GB), 3D कर्व्ड स्क्रीन और In-Display फंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स से लैस इस फोन की कीमत मात्र 13,999 रुपये है. हम आपको इसकी कीमत, सेल, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी फुल डीटेल देते हैं.

itel S23+ की स्क्रीन कैसी है?

आइटेल एस23+ को 1080 x 2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले वाली स्क्रीन के साथ पेश किया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है. यह स्क्रीन 3डी कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बनी है, जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है और सुरक्षा के लिए इसमें गोरि​ल्ला ग्लास 5 दिया गया है.

Also Read: Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू, यहां पाएं स्पेक्स और ऑफर्स की पूरी जानकारी

itel S23+ कैमरा कैसा है?

आइटेल का यह किफायती फोन फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है. फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Undefined
13,999 रुपये में आया 32mp सेल्फी कैमरा, 3d कर्व्ड स्क्रीन और 16gb ram वाला सस्ता स्मार्टफोन 2

itel S23+ प्रॉसेसर और मेमरी

itel S23+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है. इसमें Unisoc Tiger T616 ऑक्टाकोर प्रॉसेसर दिया गया है, जो 2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है. आइटेल ने अपने नये स्मार्टफोन को मेमरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी से लैस किया है. इस तकनीक के चलते फोन में मौजूद 8जीबी रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़ी जा सकती है औरव इस तरह इसका रैम 16जीबी का हो जाता है. फोन में 256जीबी का का स्टोरेज दिया गया है.

Also Read: 8GB रैम और 108MP कैमरा वाला Xiaomi का यह स्मार्टफोन मिल रहा 6000 रुपये सस्ता, जानें कैसे

itel S23+ की बैटरी और डायमेंशन

आइटेल एस23 प्लस में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है. बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को टाइप-सी यूएसबी पोर्ट के साथ 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है. स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.4 x 75.1 x 7.9एमएम है. इस फोन का वजन महज 180ग्राम है. फोन का शेप और साईज इसे यूज करने के लिए आरामदेह बनाने की क्षमता रखता है.

itel S23+ की कीमत और उपलब्धता

आइटेल के इस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में सिंगल मेमरी वेरिएंट में लाया गया है. यह 8जीबी फिजिकल रैम और 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है. ये दोनों मिलकर स्मार्टफोन को 16जीबी रैम की ताकत देते हैं. यह मोबाइल 256जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा itel S23+ की कीमत 13,999 रुपये है. itel S23+ स्मार्टफोन को Elemental Blue और Lake Cyan कलर में खरीदा जा सकेगा. आईटेल एस23 प्लस की पहली सेल 6 अक्टूबर से शुरू होगी गौर यह मोबाइल फोन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के साथ ही यह किफायती मोबाइल फोन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में ऑफलाइन मार्केट में रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा.

Also Read: 16GB तक रैम सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze Pro 5G, कीमत 13000 रुपये से भी कम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें