हिंदी के लिए गूगल के नये टूल्स

गूगल ने इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए पब्लिशर्स के एक ग्रुप इंडियन लैंग्वेज इंटरनेट अलायंस का ऐलान किया. गूगल ने हिंदी में वॉइस सर्च, एक नये हिंदी कीबोर्ड (गूगल हिंदी इनपुट) और इंटरनेट पर कई जगह से हिंदी कंटेंट के लिए एक वेबसाइट www.hindiweb.com का भी ऐलान किया. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 10:33 AM
गूगल ने इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए पब्लिशर्स के एक ग्रुप इंडियन लैंग्वेज इंटरनेट अलायंस का ऐलान किया. गूगल ने हिंदी में वॉइस सर्च, एक नये हिंदी कीबोर्ड (गूगल हिंदी इनपुट) और इंटरनेट पर कई जगह से हिंदी कंटेंट के लिए एक वेबसाइट www.hindiweb.com का भी ऐलान किया.
अब हिंदी कीबोर्ड प्रिडिक्टिव टेक्स्ट सपोर्ट करेगा, यानी आपके टाइप करते हुए शब्द को पूरा करने के सुझाव मिलेंगे. हालांकि यह एंड्रॉयड वन डिवाइसेज पर पहले से उपलब्ध है. गूगल ने एक साइट http://google.com/fonts पर हिंदी के कई फॉन्ट उपलब्ध कराये हैं. ये ओपन-सोर्स फॉन्ट सभी डिवाइसेज और सभी प्लैटफॉर्म्स के लिए हैं.
गूगल ने कहा कि वह अपनी इस पहल से 2017 तक भारतीय भाषा बोलनेवाले 30 करोड़ लोगों को जोड़ना चाहता है. गूगल में सर्च के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट अमित सिंघल ने कहा, गूगल में हमारा मकसद दुनिया की जानकारी हर जगह पहुंचाना है. इसमें भारत के वे करोड़ों लोग भी शामिल हैं, जो पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करनेवाले हैं.
इसके लिए गूगल के कई कदमों में से एक हिंदी वॉइस सर्च है, जो भारतीय भाषा के यूजर्स को सशक्त करेगा और विज्ञापन देनेवाले भी आर्थिक-सामाजिक संभावनाओं का फायदा उठा सकेंगे. गूगल के मुताबिक भारत की जनसंख्या 1.2 अरब में से 16 फीसदी यानी 20 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी का मकसद 2017 तक 30 करोड़ और यूजर्स को जोड़ना है.

Next Article

Exit mobile version