देशभर में सबसे ज्‍यादा इंटरनेट यूजर मुंबई में

एक अध्‍ययन में पता चला है कि पूरे देश में सबसे ज्‍यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोग मायानगरी मुंबई में हैं. पूरे देश में 243 मिलियन इंटरनेट यूजरों में अकेले 16.4 मिलियन लोग मुंबई के ही रहने वाले हैं. इंटरनेट एंड मोबाइल असोसिएसन ऑफ इंडिया (आइएमएआइ) और इंडियन मार्कट रिसर्च ब्‍यूरो (आएमआरबी) के द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 1:40 PM

एक अध्‍ययन में पता चला है कि पूरे देश में सबसे ज्‍यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोग मायानगरी मुंबई में हैं. पूरे देश में 243 मिलियन इंटरनेट यूजरों में अकेले 16.4 मिलियन लोग मुंबई के ही रहने वाले हैं.

इंटरनेट एंड मोबाइल असोसिएसन ऑफ इंडिया (आइएमएआइ) और इंडियन मार्कट रिसर्च ब्‍यूरो (आएमआरबी) के द्वारा किये गए साझा रिसर्च में यह बात सामने आयी है. रिसर्च में पता चला कि इस वर्ष अक्‍टूबर के महीने में मुंबई में इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने वाले लोगों की संख्‍या 16.4 मिलियन हो चुकी है जो पिछले साल इसी महीने में करीब 12 मिलियन थी. भारत की वाणिज्‍यिक राजधानी कहे जाने वाले राज्‍य मुंबई में महज एक साल के अंदर ही करीब 4 मिलियन इंटरनेट यूजरों की ख्‍ंख्‍या में इजाफा हुआ.

दूसरे स्थान पर भारत की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली है जहां इंटरनेट यूजरों की संख्‍या करीब 12.1 मिलियन है. राजधानी में इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने वालों की संख्‍या साल दर साल तीव्र गति से बढी है जो करीब 50 फीसदी के पास है. भारत के प्रमुख आठ शहरों में से दिल्ली में इंटरनेट ग्राहकों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है.
भारत के प्रमुख आठ शहरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर,चेन्‍नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और पूणे हैं जहां देशभर में सबसे ज्‍यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. आकडों की मानें तो इन स्‍थानों पर करीब 58 मिलियन लोग इंटरनेट से जुडे हुए हैं. इंटरनेट यूजरों की संख्‍या में कोलकाता तीसरे नंबर पर है. यहां कुल यूजरों की संख्‍या 6.27 मिलियन है. इसके बाद बैंगलोर में इंटरनेट इस्‍तेमालकर्ताओं की संख्‍या 5.99 मिलियन है. जबकि पांचवें स्‍थान पर चेन्‍नई है जहां यूजरों की संख्‍या करीब 5.58 मिलियन है.
भारत के चार प्रमुख शहरों में इंटरनेट की पहुंच करीब 23 फीसदी है. जबकि अन्‍य चार शहरों में इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने वाले लाग करीब 11 प्रतिशत है. अन्‍य शहरों में गुजरात के सूरत में करीब 2.97 मिलियन, जयपुर में 2.35 मिलियन, लखनऊ में 1.95 मिलियन और वदोदरा में 1.85 मिलियन लोग इंटरनेट ब्राउज करते हैं.

Next Article

Exit mobile version