पश्चिम अफ्रिका में फैली खतरनाक बीमारी इबोला से बचाव के लिए सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक ने पहल की है. फेसबुक ने अपने न्यूजफीड में ‘डोनेट बटन’ जोडा है जिससे इबोला के बढते खतरे से बचने के लिए आवश्यक पैसे जुटाया जा सके. गुरुवार को फेसबुक ने अपने यूजरों से इबोला से बचाव के लिए सहायता करने की मांग करते हुए बतया कि उपभोक्ता यह मैसेज अपने न्यूजफीड पर देख सकते हैं.
इस बटन के द्वारा यूजर नॉन-प्रॉफिट संगठनों- इंटरनेश्नल मेडिकल कॉपोरेशन, अमेरिकन रेडक्रॉस और सेव द चिल्ड्रेन को वित्तीय मदद कर सकते हैं. ये संगठन इस वक्त दुनिया के इबोला से ग्रसित क्षेत्रों में बचाव कार्यों के लेकर सक्रिय रूप से काम कर ही है. इबोला पश्चिम अफ्रीकी देशों सीरिया लियोन, गुइना और लाइबेरिया में अपनी जडें जमा चुका है.
फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने प्रीसिलिया चान ने पिछले महीने इबोला पीडितों के लिए सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड फाउंडेसन को 25 डॉलर का योगदान दिया था. अबकी बार जुकरबर्ग ने इस अभियान को पूरे फेसबुक यूजरों के लिए चलाया है ताकि अधिक मात्रा में राशि इस फैलती महामारी को रोकने के लिए जमा किया जा सके.
अबतक पूरी दुनिया में इबोला से मरने वाले लोगों की संख्या 5000 तक पहुंच चुकी है और करीब 13 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं. इसके अलावा फेसबुक यूनिसेफ के साथ मिलकर साझेदारी भी करने जा रहा है जिससे इबोला से संबंधित सही जानकारियों को फेसबुक के न्यूजफीड पर देगी. साथ ही में कंपनी पश्चिम अफ्रिका में फैले इबोला वायरस का पता लगाना ,बचाव और इलाज में मदद करेगी.
फेसबुक इबोला ग्रसित दूरस्थ देशों लाइबेरिया, गुइना और सीरिया लियोन में 100 मोबाइल हॉटस्पॉट का भी दान देगी. इन क्षेत्रों में संसाधनों की कमी से इबोला से लडने में दिक्कतें आ रही हैं.इस दिशा में सेशल साइट ने यह कदम उठाया है.