अब यूएस और कनाडा के दोस्‍तों से Hangouts के जरिए करें मुफ्त में बात

गुरुवार को गूगल ने अपने भारतीय यूजरों के लिए एक तोहफे की घोषणा की है. गूगल अपने हैंगआउट एप्‍प के द्वारा भारतीय यूजरों को मोबाइल डिवाइस और जीमेल के द्वारा कम कीमत पर पूरी दुनिया में इंटरनेश्‍नल कॉल कर पाने की सुविधा देगा. इसकी घोषणा करने के दौरान गूगल इंडिया ने गूगल पल्‍स पोस्‍ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 1:35 PM

गुरुवार को गूगल ने अपने भारतीय यूजरों के लिए एक तोहफे की घोषणा की है. गूगल अपने हैंगआउट एप्‍प के द्वारा भारतीय यूजरों को मोबाइल डिवाइस और जीमेल के द्वारा कम कीमत पर पूरी दुनिया में इंटरनेश्‍नल कॉल कर पाने की सुविधा देगा.

इसकी घोषणा करने के दौरान गूगल इंडिया ने गूगल पल्‍स पोस्‍ट में कहा ‘आज से लोग दूर देशों में रह रहे अपने परिवार के लोगों और दोस्‍तों से फ्री इंटरनेश्‍नल कॉल कर पाएंगे. अब आप भारत से बाहर के फोन नंबरों पर फ्री वॉयस कॉल कर पाएंगें. ये सुविधा एंड्रायड,आईओएस और हैंगआउट वेब पर उपलब्‍ध हो पाएगी.’

कंपनी ने 24 देशों के यूजरों को पहले 1 मिनट फ्री वॉयस कॉल देने की भी घोषणा की है. जिसमें भारत भी एक है. 1 मिनट के बाद से सभी कॉल पर चार्ज लगेंगे. इन 24 देशों में यूएस, कनाडा, ब्राजिल, चाइना जैसे देश शामिल हैं.सर्च इंजन जाइंट गूगल ने बताया कि भारत के लोग यूएस और कनाडा में अपने रिश्‍तेदारों के नंबरों पर से मुफ्त में बात कर पाएंगे. जबकि अन्‍य देशों में इस सुविधा का काफी कम दरों पर उपयोग किया जा सकेगा.
कंपनी ने बताया कि एंड्रायड के यूजरों को एप्‍प स्‍टोर से हैंगआउट डायलर एप्‍प इंस्‍टॉल करना होगा जिससे वो फ्री वॉयस कॉल के ऑप्सन को ऑन कर पाएंगे. जबकि आईओएस यूजरों के डिवाइस में यह सुविधा उन्‍हें पहले से ही मिलेगी.इसके लिए आपके पास गूगल हैंगआउट एकाउंट होना आवश्‍यक है जिसके जरिए आप कॉल करने के साथ कॉल रिसीव और साथ में वॉयस कॉल भीकर पाएंगे.

Next Article

Exit mobile version