न्यूयार्क: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे ऑनलाइन उप्पीडन के मामले को सुलझाने के लिए एक टूल तैयार किया है. इस टूल के द्वारा महिलाएं ट्विटर पर अपने पर हुए ऑनलाइन उत्पीडन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती हैं.सबसे बडी बात यह है कि 24 घंटे के अंदर ही उन्हें इस समस्या का समाधान मिल सकता है.
एक गैर-सरकारी संगठन वीमेन एक्सन एंड मीडिया (वैम) ने ट्विटर के साथ मिलकर यह टूल तैयार किया है. वैम महिलाओं के द्वारा दर्ज किये गए शिकायतों की निगरानी करेगा. यह संस्था प्राप्त शिकायतों को ट्विटर को भेजेगा ताकि जल्द से ज्ल्द इसका निबटारा किया जा सके.
वैम ने इससे पहले वर्ष 2013 में फेसबुक के साथ मिलकर #FBrape campaign नाम से अभियान चलाया था. इस अभियान के द्वारा फेसबुक ने आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव भी किया था. फेसबुक ने अपने यूजरोंको इस तरह के कंटेंट और फोटो अपने नाम से डालने की बाध्यता कर दी थी. ताकि आसानी से ऑनलाइन अपराध को रोका जा सके.
ट्विटर ने वैम केसाथ हुई अपनी संधि के बारे में बताया कि ‘हम शुरु से ही ऐसे अपराधों के खिलाफ रहे हैं. इस बार हमनेवैम के साथ मिलकर यह कदम उठाया है.’
वैम इस तरह के अभियान के तहत ऑनलाइन उत्पीडन के मामले की जांच करेगी. इसके आधार पर प्राप्त डेटा से ऑनलाइन लिंग उत्पीडन के मामले का अध्ययन करेगी. साथ ही इन शिकायतों का निबटारा ट्विटर के साथ मिलकर 24 घंटे के अंदर करने की कोशिश की जाएगी.