नये इंटरनेट ग्राहकों के लिए Airtel ने शुरु की ”One Touch Internet” सेवा

देश की सबसे बडी टेलिकॉम सर्विस कंपनी एयरटेल ने अपने खास उपभोक्‍ताओं के लिए एक बेहतरीन प्‍लान निकाला है. एयरटेल प्रीपेड ग्रा‍हकों के लिए ‘वन टच इंटनेट’ इंटरनेट सुविधा शुरु करने वाली है. यह सर्विस उन उपभोक्‍ताओं केलिए फायदेमंद है जो पहली बार इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने जा रहे हैं. यह एक ऐसी सर्विस है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 10:19 AM

देश की सबसे बडी टेलिकॉम सर्विस कंपनी एयरटेल ने अपने खास उपभोक्‍ताओं के लिए एक बेहतरीन प्‍लान निकाला है. एयरटेल प्रीपेड ग्रा‍हकों के लिए ‘वन टच इंटनेट’ इंटरनेट सुविधा शुरु करने वाली है. यह सर्विस उन उपभोक्‍ताओं केलिए फायदेमंद है जो पहली बार इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने जा रहे हैं.

यह एक ऐसी सर्विस है जो उपभोक्‍ताओं को मुफ्त में फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब, ऑनलाइन शापिंग, रेलवे टिकट बुकिंग आदि का इस्‍तेमाल मुफ्त में 10 दिनों के लिए कर सकते हैं. इस सेवा का इस्‍तेमाल ट्राइल पैक के रूप में किया जा सकता है. उसके बाद अपनी इच्‍छा के मुताबिक इंटरनेट डेटा पैक लिया जा सकता है.

एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक जिनके पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद नहीं है वे इस सुविधा को 111 पर मुफ्त कॉल करके पा सकते हैं. कॉल करने के बाद उपभोक्‍ताओं को एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें एक लिंक भेजा जाएगा. उपभोक्‍ता इस लिंक पर क्‍लिक करके ‘वन टच सर्विस’ का उपयोग कर सकते हैं. इस सर्विस में यूजरों को विभिन्‍न सेवाएं 10 दिनों तक मुफ्त में मिलेंगी.

यूजर इस सर्विस से यू-ट्यूब पर 20 मिनट तक का फ्री वीडियो देख सकते हैं. ये सेवा हिंदी, इंग्‍लिश को मिलाकर कुल 8 भाषाओं दी जाएगी. उपभोक्‍ता ‘वन टच इंटरनेट’ के जरिए फ्री शापिंग, रेलवे टिकट और 10 दिनों तक फेसबुक की सर्विस का इस्‍तेमाल कर पाएंगे.

Next Article

Exit mobile version