50 मिलियन यूजर्स के साथ भारत में तीसरा सबसे बडा मोबाइल एप्‍प Opera Mini

नयी दिल्ली: पॉपुलर वेब ब्राउजर ओपरा साफ्टवेयर का दावा है कि इसके ओपरा मिनी ब्राउजर का इस्‍तेमाल भारत में करीब भारत में 50 मिलियन लोग करते हैं. कंपनी ने बताया कि भारत में यह फेसबुक और व्‍हाट्सएप्‍प के बाद तीसरा सबसे बडा मोबाइल एप्प बन चुका है. ओपरा स्‍टेटिस्‍टि‍क्‍स के अनुसार भारत पूरी दुनिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 10:45 AM

नयी दिल्ली: पॉपुलर वेब ब्राउजर ओपरा साफ्टवेयर का दावा है कि इसके ओपरा मिनी ब्राउजर का इस्‍तेमाल भारत में करीब भारत में 50 मिलियन लोग करते हैं. कंपनी ने बताया कि भारत में यह फेसबुक और व्‍हाट्सएप्‍प के बाद तीसरा सबसे बडा मोबाइल एप्प बन चुका है.

ओपरा स्‍टेटिस्‍टि‍क्‍स के अनुसार भारत पूरी दुनिया में ओपरा मिनी के लिए सबसे बडा बाजार बन कर उभरा है. कंपनी ने बताया कि अभी भारत में 50 मिलियन से ज्‍यादा लोग इस ब्राउजर का इस्‍तेमाल अपने मोबाइल फोन में कर रहे हैं.

ओपरा ने प्रेस से बात करते हुए बताया ‘पिछले कुछ सालों में भारत में स्‍मार्टफोन यूजरों की संख्‍या 110 फीसदी बढ चुकी है. जो अब पूरी दुनिया में ओपरा ब्राउजर का इस्‍तेमाल करने वाले यूजरों की संख्‍या का 50 फीसदी हो चुकी है. ओपरा सॉफ्टवेयर पर यूजर ओपरा के अलग-अलग पोर्टफोलियो जैसे ओपरा मिनी, ओपरा ब्राउजर, ओपरा कॉस्‍ट और ओपरा मैक्‍स काइस्‍तेमाल भी उतनी ही तेजी से कर रहे हैं.

ओपरा के किसी भी वेब पेज को 90 फीसदी तक छोटा कर देता है जिससे बहुत ही कम वक्‍त में इंटरनेट स्‍पीड स्‍लो होने के बावजूद भी डाउनलोडिंग हो सकती है. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि भारत में 16 मोबाइल निर्माता कंपनियों ने पहले से ही अपने करीब 350 से अधिक हैंडसेटों में ओपरा मिनी सॉफ्टवेयर इंसटॉल किया है. यह काफी बडी बात है.

ओपरा सॉफ्टवेयर के सीईओ लार्स ब्‍वाइलसन ने कहा कि इंटरनेट में वह शक्ति है जिससे है जिससे जीवन में बदलाव लाया जा सकता है, इसी दिश में हम भी काम कर रहे हैं. इसीलिए हमारा ब्राउजर लगभग हर तरह के इंटरनेट इनेबल डिवाइस में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह बुरे इंटरनेट कनेक्‍सन पर भी काम कर सकता है. ओपरा की खास कंप्रेसन टेक्‍नोलॉजी ब्राउजिंग को फास्‍ट करने के साथ डेटा कॉस्‍ट का भी कम इस्‍तेमाल करता है.

उन्‍होंने कहा की इस तरह से ही भारत के लोग इसे पसंद करते रहे तो जल्‍द ही ओपरा अपने अगले 1 बिलियन यूजरों के लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर लेगा. कंपनी ने बताया कि ओपरा ने कई भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, बंगाली , तेलुगू,मराठी, तमिल, गुजराती, कन्‍नड, उर्दू,मलयालम, उडिया ,पंजाबी, असमी और कश्‍मीरी भाषाओं में अपनी सेवा शुरु कर दी है.

Next Article

Exit mobile version