केरल के टाउन में फ्री वाइ-फाइ
एक तरह जहां हर जगह इंटरनेट के दाम बढ़ते जा रहे हैं, वहीं केरल में एक टाउन के लोगों को फ्री वाइ-फाइ मिल रहा है. यह टाउन है कासरगोड़ जिले का त्रिकारीपुर. यहां के करीब 42 हजार लोगों में से 20 फीसदी को सोमवार से मुफ्त में वाइ-फाइ की सुविधा मिलनी शुरू हो गयी. बाकी […]
एक तरह जहां हर जगह इंटरनेट के दाम बढ़ते जा रहे हैं, वहीं केरल में एक टाउन के लोगों को फ्री वाइ-फाइ मिल रहा है. यह टाउन है कासरगोड़ जिले का त्रिकारीपुर. यहां के करीब 42 हजार लोगों में से 20 फीसदी को सोमवार से मुफ्त में वाइ-फाइ की सुविधा मिलनी शुरू हो गयी. बाकी लोगों को यह सुविधा तीन महीने में मिलने लगेगी.
त्रिकारीपुर ग्राम पंचायत अध्यक्ष एजीसी बशीर ने कहा, यह सर्विस सोमवार से शुरू हो गयी है. फ्री वाइ-फाइ दो किलोमीटर के दायरे (बेस स्टेशन से) में मिलेगा. हमें लगता है कि देश में फ्री वाइ-फाइ देनेवाली यह पहली पंचायत है. 2015 से त्रिकारीपुर ग्राम पंचायत का ऑफिस पेपरलेस हो जानेवाला है. बशीर बताते हैं कि त्रिकारीपुर मुख्य तौर पर कमर्शियल सेंटर है और ज्यादातर व्यापारी अपना व्यवसाय बेंगलुरु में करते हैं. वह कहते हैं, यहां से बेंगलुरु जानेवाले कई लोग हमें वाइ-फाइ के बारे में बताते थे, तो हमने इसे लागू करने का फैसला किया. आइटी एक्सपर्ट्स से बात की.
और एक सलाहकार नियुक्त किया, जिन्होंने इसे लगाने के बारे में हमारी मदद की. यह सर्विस बीएसएनएल के ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिये दी गयी है. यूजर्स को त्रिकारीपुर ग्राम पंचायत के वेब पेज पर मोबाइल से लॉग-इन करना पड़ता है. उन्हें एक पासवर्ड दिया जाता है. इसका गलत इस्तेमाल रोकने के लिए केवल 15 मिनट तक इंटरनेट इस्तेमाल करने दिया जाता है. 10 मिनट के बाद फिर से इसे इस्तेमाल किया जा सकता है.