फेसबुक ने अपने यूजर्स को दिया ज्यादा कंट्रोल

हो सकता है कि आप फेसबुक पर कुछ लोगों की फालतू और ज्यादा पोस्ट देख कर परेशान हो रहे हैं. आप न तो उन्हें अनफ्रेंड कर सकते हैं और न ही उनसे आनेवाले सारे अपडेट्स को बंद करना चाहते हैं, तो अब इसे कंट्रोल करने का तरीका फेसबुक ने दे दिया है. फेसबुक ने यूजर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:43 AM
हो सकता है कि आप फेसबुक पर कुछ लोगों की फालतू और ज्यादा पोस्ट देख कर परेशान हो रहे हैं. आप न तो उन्हें अनफ्रेंड कर सकते हैं और न ही उनसे आनेवाले सारे अपडेट्स को बंद करना चाहते हैं, तो अब इसे कंट्रोल करने का तरीका फेसबुक ने दे दिया है. फेसबुक ने यूजर्स को अपने न्यूज फीड पर ज्यादा कंट्रोल के फीचर्स दिये हैं. इन फीचर्स में से एक ‘सी लेस’ है.
पहले जब आप अपनी फीड में किसी स्टोरी पर क्लिक करते थे, तो आपको यह ऑप्शन मिलता था कि उस फ्रेंड से आपको अपडेट्स न दिखें, लेकिन अब इस बात का ऑप्शन मिलेगा कि उस फ्रेंड से आपको कम अपडेट्स दिखें. आपको यह ऑप्शन तब मिलेगा, जब किसी स्टोरी के ऊपरी दायें कोने में बने बटन पर क्लिक करके उस स्टोरी को हाइड करेंगे. जब आप उस फ्रेंड से कम अपडेट्स दिखाने का ऑप्शन चुनेंगे, तब आपको यह ऑप्शन मिलेगा कि अगर आप उनकी कोई स्टोरी अपनी फीड में नहीं देखना चाहते, तो उन्हें अनफॉलो कर दीजिये.
इसके अलावा पिछले हफ्ते आपकी न्यूज फीड में सबसे ज्यादा दिखे लोग, पेज और ग्रुप आपको न्यूज फीड की सेटिंग्स में दिखेंगे. अगर आप इनकी स्टोरी अपनी न्यूज फीड में नहीं चाहते, तो इन्हें वहीं से अनफॉलो करने का ऑप्शन होगा. आप अपनी न्यूज फीड सेटिंग्स में हमेशा देख पायेंगे कि आपने किन्हें अनफॉलो किया है और उन्हें दोबारा फॉलो करने का ऑप्शन भी वहीं रहेगा. इन नये फीचर्स को धीरे-धीरे डेस्कटॉप और मोबाइल यूजर्स को दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version