अब Instagram पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
टेक्नोलॉजी विकास पर हमेशा जोर देने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम ज्वाइन कर लिया है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर आसियान सम्मेलन की फोटो शेयर करके दी. म्यांमार के नाई पाई ताओ में हो रहे 24वें असियान सम्मेलन में भारत की अगुआनी करने प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
टेक्नोलॉजी विकास पर हमेशा जोर देने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम ज्वाइन कर लिया है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर आसियान सम्मेलन की फोटो शेयर करके दी. म्यांमार के नाई पाई ताओ में हो रहे 24वें असियान सम्मेलन में भारत की अगुआनी करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गये हुए हैं.
इंस्टाग्राम पर सम्मेलन की फोटो शेयर के बाद प्रधानमंत्री ने इसकी सूचना अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी. उन्होंने लिखा ‘हैलो र्व्लड.. इंस्टाग्राम पर आना सुखद है. मेरी पहली तस्वीर आसियान सम्मेलन से @नाई पाई ताओ’.
Hello World! Great being on Instagram. My first photo…this one from the ASEAN Summit. @ Nay Pyi Taw,… http://t.co/3JOFpddt5R
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2014
प्रधानमंत्री के इंस्टाग्राम ज्वाइन करते ही कई फॉलोवरों ने उनका स्वागत किया. दोपहर तक प्रधानमंत्री के 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर हो चुके थे, जो हर सेकेंड बढते जा रहे हैं. टेकनोलॉजी प्रिय प्रधानमंत्री के ट्विटर @narendramodi पर 7.8 मिलियन फॉलोवर हैं. इसके साथ पीएमओ के ऑफिसियल ट्विटर पेज @PMOIndia पर करीब 3.43 मिलियन फॉलोवर हो चुके हैं.
नरेंद्र मोदी प्रचलित सोशल साइट्स ट्विटर और फेसबुक के अलावे पिंटरेस्ट, स्टंबलअपॉन, टम्बलर,फ्लीकर और लिंक्डइन पर भी उपलब्ध हैं. इस वक्त प्रधानमंत्री तीन देशों म्यांमार,ऑस्ट्रेलिया और फीजी की यात्रा पर हैं.