सोशल साइट्स पर लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा वीडियो शेयरिंग को बनाए रखने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने पेज में नया फीचर जोडा है. इसके लिए ने फेसबुक ने ‘से थैंक्स’ नाम से एक पर्सनलाइल्ड वीडियो क्रियेसन टूल शुरु किया है.
यह टूल यूजरों को पहले से दिए गए थीम के आधार पर पर्सनलाइज्ड वीडियो बनाने का विकल्प प्रदान करती है. इस वीडियो में पोस्ट और फोटोज का इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह एप्प थैंक्स मैसेज वीडियो के साथ किसी भी दोस्त के फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर किया जा सकता है.
इस वीडियो को बनाने के लिए facebook.com/thanks वेबसाइट पर विजिट करना पडेगा. उसके बाद वीडियो की प्रीव्यू देखने के लिए फेसबुक पर अपने किसी दोस्त को स्लेक्ट करना होगा.
फेसबुक नेअपने ब्लॉग पोस्ट में इस एप्प की जानकारी देते हुए कहा कि ‘ इसके द्वारा यूजरों के पास अपनी मनपसंद थीम और फोटो वीडियो में जोडने का विकल्प प्राप्त होगा.’ इसमें यूजर अपनी दोस्ती को दर्शाने वाले पोस्ट भी डाल सकते हैं.
यह सर्विस डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों प्लेटफार्म पर अंग्रेजी, फैंच, जर्मन, इंडोनेशिया, इंटालियन, पूर्तगाली, स्पैनिश और तुर्की भाषा में उपल्बध होगी. अपने टाइमलाइन या अपने दोस्त के टाइमलाइन पर इसे पोस्ट करने से पहले यूजरों को पर्सनलाइज्ड मैसेज ऑप्सन की सुविधा दी गयी है.