बाल दिवस के लिए चुना गया Google का Doodle, वैदेही रेड्डी बनीं विजेता
गूगल ने बुधवार को अपने छठे ‘डूडल फॉर गूगल’ (डी 4 जी) कांटेस्ट के विजताओं के नाम की घोषणा कर दी. इस साल के गूगल डूडल डिजाइन प्रतियोगिता के विजेताओं के डिजाइन को कल गूगल इंडिया के होमपेज पर लगाया जाएगा. ‘नेचुरल एंड कल्चरल पैराडाइज-असम’ नाम के डूडल को प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला है. […]
गूगल ने बुधवार को अपने छठे ‘डूडल फॉर गूगल’ (डी 4 जी) कांटेस्ट के विजताओं के नाम की घोषणा कर दी. इस साल के गूगल डूडल डिजाइन प्रतियोगिता के विजेताओं के डिजाइन को कल गूगल इंडिया के होमपेज पर लगाया जाएगा.
‘नेचुरल एंड कल्चरल पैराडाइज-असम’ नाम के डूडल को प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला है. इसे आर्मी स्कूल, पुणे में पढने वाली छात्रा वैदेही रेड्डी ने डिजाइन किया है. सर्च इंजन जाइंट गूगल ने बताया कि इस फीचर को 14 नवंबर को बाल दिवस के दिन गूगल इंडिया अपने होमपेज पर लगाएगी.
गूगल की ‘डूडल फॉर गूगल’ प्रतियोगिता हर साल गूगल इंडिया आयोजित करता है. इसे वर्ष 2009 में शुरु किया गया था. इसमें पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी बाल दिवस पर गूगल के हामपेज के लिए डूडल डिजाइन करते हैं.
इस साल ‘डूडल फॉर गूगल’प्रतियोगिता क का विषय ‘अ प्लेस इन इंडिया आई विश टू विजिट'(भारत में ऐसा जगह जहां मैं घूमना चाहता हूं) रखा गया था. जिसमें पूरे देश के 50 शहरों के 17,00 विद्यालयों के लगभग 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इनमें गूगल ने 12 डूडल को ऑनलाइन वोटिंग के लिए चुना था.