Facebook ने अपडेट की यूजर फ्रेंडली नयी प्राइवेसी पॉलिसी

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक समय-समय पर अपने यूजरों की सहुलियत को देखते हुए इसमें बदलाव करती रहती है. इसी में फेसबुक ने काफी संक्षिप्‍त रूप में प्राइवेसी पॉलिसी तैयार कर ली है. कंपनी के इस यूजर फ्रेंडली पॉलिसी में पिछले 9,000 से ज्‍यादा शब्‍दों में लिखी पॉलिसी को महज 2,700 शब्‍दों में तैयार किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 1:41 PM

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक समय-समय पर अपने यूजरों की सहुलियत को देखते हुए इसमें बदलाव करती रहती है. इसी में फेसबुक ने काफी संक्षिप्‍त रूप में प्राइवेसी पॉलिसी तैयार कर ली है. कंपनी के इस यूजर फ्रेंडली पॉलिसी में पिछले 9,000 से ज्‍यादा शब्‍दों में लिखी पॉलिसी को महज 2,700 शब्‍दों में तैयार किया गया है.

इसके साथ ही फेसबुक ने ‘प्राइवेसी बेसिक्स’ नाम से एक और फीचर भी लॉन्‍च किया है. यह एक एनिमेटेड गाइड है जो फेसबुक पेज पर कुछ चीजें जैसे ‘दूसरे आपके बारे में क्‍या देख सकेते हैं’,’कैसे लोग आपसे इंटरएक्‍ट कर सकते हैं’, इन पर काम किया गया गया है.

वाल स्‍ट्रीट जर्नल को दिए अपने बयान में फेसबुक के प्राइवेसी चीफ ऑफिसर ने बताया कि ‘हमरा लक्ष्‍य फेसबुक को पूरी तरह से स्‍पष्‍ट और आसान बनाना है. हमें उम्‍मीद है कि नयी पॉलिसी को समझने में लोगों को ज्‍यादा समय नहीं देना होगा. वे आसानी से इसे समझ जाएंगे’.

फेसबुक ने अपनी नयी प्राइवेसी पॉलिसी में पेमेंट डेटा की भी पूरी जानकारी दी है. कंपनी इस हाने वाले सारे खरीद-बिक्री की सूचना जमा करती है. इसके साथ क्रेडिट कार्ड डाटा, अकाउंट ऑथेंटिकेसन की सूचना, बिलिंग ,शिपिंग आदि की जानकारी रखती है.

यूजरों को इस पॉलिसी पर अपनीराय देने के लिए 7 दिनों (20 नवंबर तक) का समय दिया गया है. प्राइवेसी पॉलिसी का फाइनल वर्जन इसकेबाद जल्‍द ही सबके सामने आ जाने की उममीद है.

Next Article

Exit mobile version