22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ऐसा मैसेजिंग एप्‍प जिससे टाइप हो रहे मैसेज भी देख पाएंगे आपके दोस्‍त

टोरंटो: सोंचिए अगर कोई ऐसा मैसेजिंग एप्‍प हो जो टाइप हो रहे मैसेज को उसी वक्‍त सामने वाले यूजर को दिख जाए तो कैसा होगा? ऐसा ही एक अनोखा मैसेजिंग एप्‍प तैयार किया गया है जो आपके इमोसन्‍स को तुरंत आपके दोस्‍तों के पास भेज सकता है. Beam Messenger नाम के इस एप्‍प के द्वारा […]

टोरंटो: सोंचिए अगर कोई ऐसा मैसेजिंग एप्‍प हो जो टाइप हो रहे मैसेज को उसी वक्‍त सामने वाले यूजर को दिख जाए तो कैसा होगा? ऐसा ही एक अनोखा मैसेजिंग एप्‍प तैयार किया गया है जो आपके इमोसन्‍स को तुरंत आपके दोस्‍तों के पास भेज सकता है. Beam Messenger नाम के इस एप्‍प के द्वारा आप जिस तरह से किसी से फोन पर बातें करते हैं और अपनी बातों को व्‍यक्‍त करते हैं ठीक वहीं चीजें अब मैसेज के जरिए होंगी.

Undefined
एक ऐसा मैसेजिंग एप्‍प जिससे टाइप हो रहे मैसेज भी देख पाएंगे आपके दोस्‍त 2

यह एप्‍प गूगल प्‍ले से डाउनलोड कि‍या जा सकता है. टोरंटो बेस्‍ड प्रोपल्‍सन लैब के द्वारा तैयार किए गए इस मैसेजिंग एप्‍प की खासियत है कि दोनों ओर के लोग सामने वाले का टाइप करता हुआ संदेश देख सकते हैं.

कंपनी की वेबसाइट पर लिखे पोस्‍ट के अनुसार ‘बीम मैसेंजर अपने तरह का पहला ट्रू रियल टाइम कम्‍यूनिकेसन एप्‍प है. यह इंस्‍टेंट टाइपिंग औ रमैसेज ट्रांसमिशन कर सकता है. साथ में रियल टाइम में ही मैसेज को इरेज भी कर सकता है.’अपने आप में अनोखे इस एप्‍प से मैसेज में लिखा गया हर करेक्‍टर, हर डिलीट किया गया शब्‍द, पाउज सबकुछ रियल टाइम में आपके दोस्‍त को दिख सकता है.

बीम मैसेंजर की सुविधा एंड्रायड यूजरों के लिए उपलब्‍धहै. जल्‍दही यह एप्‍प एप्पल के आईओएस ओएस के लिए उपलब्‍ध हो पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें