एक ऐसा मैसेजिंग एप्‍प जिससे टाइप हो रहे मैसेज भी देख पाएंगे आपके दोस्‍त

टोरंटो: सोंचिए अगर कोई ऐसा मैसेजिंग एप्‍प हो जो टाइप हो रहे मैसेज को उसी वक्‍त सामने वाले यूजर को दिख जाए तो कैसा होगा? ऐसा ही एक अनोखा मैसेजिंग एप्‍प तैयार किया गया है जो आपके इमोसन्‍स को तुरंत आपके दोस्‍तों के पास भेज सकता है. Beam Messenger नाम के इस एप्‍प के द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 2:55 PM

टोरंटो: सोंचिए अगर कोई ऐसा मैसेजिंग एप्‍प हो जो टाइप हो रहे मैसेज को उसी वक्‍त सामने वाले यूजर को दिख जाए तो कैसा होगा? ऐसा ही एक अनोखा मैसेजिंग एप्‍प तैयार किया गया है जो आपके इमोसन्‍स को तुरंत आपके दोस्‍तों के पास भेज सकता है. Beam Messenger नाम के इस एप्‍प के द्वारा आप जिस तरह से किसी से फोन पर बातें करते हैं और अपनी बातों को व्‍यक्‍त करते हैं ठीक वहीं चीजें अब मैसेज के जरिए होंगी.

एक ऐसा मैसेजिंग एप्‍प जिससे टाइप हो रहे मैसेज भी देख पाएंगे आपके दोस्‍त 2

यह एप्‍प गूगल प्‍ले से डाउनलोड कि‍या जा सकता है. टोरंटो बेस्‍ड प्रोपल्‍सन लैब के द्वारा तैयार किए गए इस मैसेजिंग एप्‍प की खासियत है कि दोनों ओर के लोग सामने वाले का टाइप करता हुआ संदेश देख सकते हैं.

कंपनी की वेबसाइट पर लिखे पोस्‍ट के अनुसार ‘बीम मैसेंजर अपने तरह का पहला ट्रू रियल टाइम कम्‍यूनिकेसन एप्‍प है. यह इंस्‍टेंट टाइपिंग औ रमैसेज ट्रांसमिशन कर सकता है. साथ में रियल टाइम में ही मैसेज को इरेज भी कर सकता है.’अपने आप में अनोखे इस एप्‍प से मैसेज में लिखा गया हर करेक्‍टर, हर डिलीट किया गया शब्‍द, पाउज सबकुछ रियल टाइम में आपके दोस्‍त को दिख सकता है.

बीम मैसेंजर की सुविधा एंड्रायड यूजरों के लिए उपलब्‍धहै. जल्‍दही यह एप्‍प एप्पल के आईओएस ओएस के लिए उपलब्‍ध हो पाएगा.

Next Article

Exit mobile version