पिछले दिनों सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प पर एक नया फीचर लॉन्च किया गया था. इस फीचर से अब लोगों का मैसेज ना पढने का बहाना पकडा जा सकता है. दरअसल यह फीचर दूसरे एप्प की ही तरह ‘पढे हुए मैसेज’ की जानकारी नाले रंग के टिकमार्क के द्वारा देता है. अब इस फीचर का भी काट सामने आ चुका है. पढे हुए मैसेज की जानकारी को छिपाने कि लिए व्हाटृसएप्प ने नया अपडेट किया है.
व्हाट्सएप्प ने अपना ‘रीड मैसेज’ का फीचर शुरु करने के कुछ ही समय बाद यह अपडेट किया है. कंपनी इस फीचर को एक विकल्प के रूप में यूजरों को मुहैया करा रही है. व्हाट्सएप्प का लेटेस्ट बेटा वर्जन यूजरों को इस फीचर की फैसिलीटी दे रहा है.