ऑफिस जाने वाले यूजरों के लिए Facebook ला रहा है प्रोफेसनल वेबसाइट ”Facebook At Work”
अपने ऑफिस जाने वाले यूजरों के लिए फेसबुक जल्द ही एक अलग फेसबुक वेबसाइट लाने वाला है. इस वेबसाइट को अब ऑफिसों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. ज्यादातर ऑफिसों में फेसबुक के इस्तेमाल पर बैन लगा होता है. कारण स्पष्ट है फेसबुक पर दोस्तों की लंबी-चौडी लिस्ट देखकर लोग उनके पोस्ट और फोटोज देखने […]
अपने ऑफिस जाने वाले यूजरों के लिए फेसबुक जल्द ही एक अलग फेसबुक वेबसाइट लाने वाला है. इस वेबसाइट को अब ऑफिसों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. ज्यादातर ऑफिसों में फेसबुक के इस्तेमाल पर बैन लगा होता है. कारण स्पष्ट है फेसबुक पर दोस्तों की लंबी-चौडी लिस्ट देखकर लोग उनके पोस्ट और फोटोज देखने में ज्यादा समय बर्बाद कर देते हैं.
इसी को देखते हुए कंपनी ‘फेसबुक एट वर्क नाम’ की प्रोफेसनल वेबसाइट लॉन्च करने पर काम कर रही है. इस नये वेबसाइट के जरिए अब फसबुक अन्य प्रोफेसनल साइट लिंक्डइन, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल केटक्कर में आ जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के इस नये वेबसाइट का लुक इसके इंटरफेस की ही तरह दिखायी देगा.लेकिन इसके फीचर में यूजरोंको अपने ऑफिसियल कलीग से चैट करने, उनके साथ डॉक्यूमेंटों पर काम करने और प्रोफेस्नल कांटेक्ट से बातचीत करने की आजादी मिलेगी.