कैब बुकिंग एप्प ”Ola Cabs” नागपुर में होगी लांच
कैब बुकिंग के लिए पूरे भारत में प्रचलित मोबाइल एप्प ‘ओला कैब्स’ ज्ल्द ही अपनी सेवा नागपुर में शुरु करने वाली है. नागपुर पूरे महाराष्ट्र चौथा शहर होगा जहां यह सेवा शुरु की जाएगी. इससे पहले यह सेवा महाराष्ट्र के मुंबई, नासिक और पुणे में शुरु की गयी थी. ओला के पास 20 शहरों में […]
कैब बुकिंग के लिए पूरे भारत में प्रचलित मोबाइल एप्प ‘ओला कैब्स’ ज्ल्द ही अपनी सेवा नागपुर में शुरु करने वाली है. नागपुर पूरे महाराष्ट्र चौथा शहर होगा जहां यह सेवा शुरु की जाएगी. इससे पहले यह सेवा महाराष्ट्र के मुंबई, नासिक और पुणे में शुरु की गयी थी.
ओला के पास 20 शहरों में कुल 37,000 कारें उपलब्ध हैं. कंपनी केअनुसार यह भारत का सबसे बडा और सबसे तेजी से आगे बढने वाला कैब बुकिंग मोबाइल एप्प है. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि इस एप्प की मदद से उपभोक्ता अपने एंड्रायड,आईओएस और विंडोज फोनों पर कॉल करके यह सेवा प्राप्त कर सकते हैं.
ओला के मार्केटिंग कम्यूनिकेसन के निदेशक आनंद सुब्रमनियण ने बताया कि ‘ हम नागपुर में अपने एप्प की सेवा देने को लेकर काफी खुश हैं, यह यात्रियों को बहुत अच्छा ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस देगा.’हम उत्साहित हैं कि अब नागपुर शहर भी हमारे इस सेवा का लाभ उठा पाएगा.’
इस मोबाइल एप्प की मदद से अब लोग इस शहर के लोग कैब बुकिंग असानी से कर पाएंगे. उन्होंने कहाकि हमारी इस सेवा से नागपुर के ड्राइवरों को भी लाभ पहुंचेगा.उन्होंने बताया कि नागपुर के लिए 120 कैबों को हायर किया गया है और अगले छ: महीने में इसकी संख्या में बढोतरी करके इसे 500 कर दिया जाएगा. फिलहाल इस एप्प की सुविधा दिल्ली,बैंगलोर, हैदराबाद और महाराष्ट्र में है.