12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter के लिए भारत सबसे तेजी से उभरता बाजार

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के लिए भारतीय बाजार दुनिया के सबसे तेजी से उभरते बाजारों में से एक है. ट्विटर की वाइस प्रेसिडेंट ग्‍लोबल मीडिया कैटी जैकब स्‍टेनटन ने एक समारोह के दौरान कहा. उन्‍होंने बताया कि इसे देखते हुए कंपनी भारत में और अधिक निवेश करगी. स्‍टेनटन शनिवार को नयी दिल्‍ली में एक अखबार […]

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के लिए भारतीय बाजार दुनिया के सबसे तेजी से उभरते बाजारों में से एक है. ट्विटर की वाइस प्रेसिडेंट ग्‍लोबल मीडिया कैटी जैकब स्‍टेनटन ने एक समारोह के दौरान कहा. उन्‍होंने बताया कि इसे देखते हुए कंपनी भारत में और अधिक निवेश करगी.

स्‍टेनटन शनिवार को नयी दिल्‍ली में एक अखबार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं. स्‍टेनटन का बयान उस वक्‍त आया है जब पूरे भारत में इंटरनेट इस्‍तेमालकर्ताओं की संख्‍या में इजाफा हुआ है. एक उद्योग संगठन आइएमएआइ के अनुमान के अनुसार इस साल के अंत तक भारत में इंटरनेट इस्‍तेमाल करने वाले लोगों की संख्‍या अमेरिका से ज्‍यादा हो जाएगी.

स्‍टेनटन ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘भारत हमारे जलए बडा बाजार बन चुका है. यह सबसे तेजी से बढते बजारों में से एक है.हम यहां और निवेश करना चाहते हैं.’ स्‍टेनटन ने बताया कि अमेरिका में स्‍थित ट्विटर के लिए अब 78 फीसदी ट्रैफिक अमेरिका के बाहर से आता है. यह पूरे विश्‍व में ट्विटर के बढते बाजार को दर्शाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें