सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने एक नया फीचर ‘डायरेक्ट मैसेज’ शुरु किया है. इस नये फीचर से यूजर पब्लिक ट्विटों को अपने दोस्तों से ‘डायेरेक्ट मैसेज’ के द्वारा शेयर कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रायड और आईओएस ओएस पर किया जा सकेगा.
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ट्विट को लॉन्ग प्रेस करना पडेगा. इसके बाद स्क्रीन पर आए ‘शेयर वाया डायरेक्ट मैसेज’ ऑप्सन से ट्विट शेयर किया जा सकेगा. जिन्हें आपने ट्विट शेयर किया है, उनके डिवाइस पर ‘पुश’ नोटिफिकेसन का मैसेज आएगा, फिर स्वत: यह मैसेज स्क्रीन पर दिखने लगेगा. इसके साथ ही ट्विटर पर आपके फॉलोवर भी आपको पर्सनल ट्विट शेयर कर सकते हैं.
इससे पहले ट्विटर ने अपना इंफ्रास्ट्रचर अपडेट किया था, जिसमें सभी यूजरों के डीएमएस के द्वारा लिंक भेजने की सुविधा दी गयी थी.ट्विटर यूजर ‘डायरेक्ट मैसेज’ का इस्तेमाल अपने दोस्तों, फॉलोवर और कलीग से ट्विट शेयर करने में कर सकते हैं. लेकिन इसे अभी फेसबुक, व्हाट्सएप्प ,वाइबर और लाइन जैसे मैसेजिंग एप्प की तरह होने में कुछ वक्त और लग सकता है.