JIO के दो जादुई प्लान्स गायब, अब यूजर्स को नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, दोने होंगे इतने अधिक रुपये

Jio Best Recharge Plan: आप भी जियो के वैल्यू प्लान से रिचार्ज करते थे और अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ उठाते थे, तो कंपनी ने अपको निराश करने वाला फैसला लिया है. अब जियो के इन दोनों वैल्यू जादुई प्लान्स के लिए आपको इतने अधिक पैसे देने होंगे.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 6, 2024 3:42 PM

Jio Best Recharge Plan: अगर आप भी एक जियो यूजर हैं तो रिलायंस जियो ने आपको निराश करने वाला फैसला लिया है. दरअसल, 3 जूलाई के बाद से मोबाइल यूजर्स को रिचार्ज कराने के लिए एक बार नहीं बार-बार सोचना पड़ रहा है. ऐसे में जियो टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों ही प्लान्स काफी किफायती हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिडेट 5जी डेटा का लाभ मिलता था.

जियो के दो वैल्यू कौन से हैं?

जियो ने जिस रिचार्ज प्लान को हटाया है उसमें 395 रुपये और 1559 रुपये वाला प्लान शामिल हैं. आपको बता दें कि ये दोनों ही रिचर्ज प्लान कंपनी के बेस्ट वैल्यू प्लान में शामिल थे. 395 रुपये वाले प्लान में 84 दिन तक डेटा मिलता था और 1559 रुपये वाले प्लान में 336 दिन तक डेटा मिलता था. दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ मिलता था. यानी आप जितना चाहें उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते थे.

कंपनी ने वैल्यू प्लान्स की कीमतों को बढ़ाया और अनलिमिटेड 5G डेटा भी गायब

3 जुलाई के बाद से जियो ने इन दोनों वैल्यू प्लान्स की कीमतों को बढ़ाकर 479 रुपये और 1899 रुपये कर दिया है. मतलब अब आपको 84 दिनों के लिए 479 रुपये देने होंगे. इस प्लान में मिलने वाले फायदे की बात करें तो 6जीबी एकमुस्त डेटा और 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ कंपनी ने हटा दिया है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल और 300 एसएमएस भी मिल रहा है.

वहीं 1899 रुपये वाले वैल्यू प्लान में मिलने वाले फायदे की बात करें तो इसमें कंपनी एकमुस्त 24 जीबी डेटा दे रही है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ 3600 एमएमएस भी मिलेगा. इसके साथ ही 336 दिनों के लिए अब जियो यूजर्स को 5जी अनलिमिटेड डेटा का लाभ नहीं मिलेगा. 3 जुलाई के पहले कंपनी इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ मिलता था.

BSNL – JIO – Airtel और VI की नहीं चलेगी मनमानी, मोबाइल में नेटवर्क नहीं मिलने पर कंपनी देगी मुआवजा

BSNL वायनाड में भूस्खलन की त्रासदी के बीच दे रही फ्री कॉल्स और 4G डेटा, VI ने भी किया यह खास ऐलान

84 दिनों की छुट्टी, रोज 1.5GB डेटा JIO-Airtel-BSNL या VI, जानें आपके लिए कौन रिचार्ज प्लान रहेगा बेस्ट

Technology Trending Video

Next Article

Exit mobile version