फेसबुक अपडेट: अब टाइमलाइन से ढूंढ सकते हैं वर्षों पुराने पोस्‍ट

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग के बाद अब अपने सर्च ऑप्‍श्‍न में अपडेट किया है. अब आप फेसबुक पर अपने सालों पुराने पोस्‍ट को आसानी से ढूंढ पाएंगे. बीते सोमवार को फेसबुक ने अपने सर्च फीचर शुरूकरने की घोषणा की है. फिलहाल यह फीचर खास तौर पर आईफोन और डेस्‍कटॉप यूजरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 3:24 PM
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग के बाद अब अपने सर्च ऑप्‍श्‍न में अपडेट किया है. अब आप फेसबुक पर अपने सालों पुराने पोस्‍ट को आसानी से ढूंढ पाएंगे. बीते सोमवार को फेसबुक ने अपने सर्च फीचर शुरूकरने की घोषणा की है. फिलहाल यह फीचर खास तौर पर आईफोन और डेस्‍कटॉप यूजरों के लिए तैयार किया गया है.
इस फीचर के द्वारा यूजर अपने टाइमलाइन पर, अपने दोस्‍त के फेसबुक टाइमलाइन पर और उनके साथ शेयर किये गए पोस्‍ट को आसानी से ढूंढ सकते हैं. कंपनी ने अभी इस फीचर के एंड्रायड या प्‍ले स्‍टोर पर शुरूकिए जाने के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.
फेसबुक के नये अपडेट में अपने पुराने पोस्ट सर्च करना बेहद आसान है. इसके लिए यूजरों को पुराने पोस्‍ट से संबंधित कोई कीवर्ड सर्च ऑप्‍शन में डालकर सर्च करना होगा. इसके बाद फेसबुक उस शब्‍द से जुडे सभी पोस्‍ट को एक साथ दिखा देगा. यूजर इन सभी पोस्‍टों में अपने पसंद का पोसट चुन सकते हैं. खास बात है कि इस सर्च में उस शब्‍द से जुड़े सभी ग्रुप और लोग भी दिख सकते हैं.
इस फीचर में यूजरों की सुरक्षा का भी खास खयाल रखा गया है. यूजर सर्च ऑप्शन के जरिए उन्‍हीं पोस्‍ट को देख सकते हैं जिसे उनके साथ शेयर किया गया है. इससे यूजरों के पर्शनल इन्‍फोर्मेशन को भी साझा होने से रोकने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version