स्‍मार्टफोन स्‍क्रीन बनाने वाली कंपनी कोरनिंग ने भारत में पेश किया गोरिला ग्लास 4

नयी दिल्ली : स्‍मार्टफोन के लिए विशेष गोरिला ग्लास बनाने वाली कोरनिंग ने भारत को अपना बाजार बनाने का लक्ष्‍य बना रही है. इसी दिशा में कोरनिंग ने अपने उत्पाद का नया संस्करण गोरिला ग्लास 4 (जीजी 4) आज बाजार में पेश किया है. अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए विभिन्न हैंडसेट कंपनियों से बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 5:28 PM
नयी दिल्ली : स्‍मार्टफोन के लिए विशेष गोरिला ग्लास बनाने वाली कोरनिंग ने भारत को अपना बाजार बनाने का लक्ष्‍य बना रही है. इसी दिशा में कोरनिंग ने अपने उत्पाद का नया संस्करण गोरिला ग्लास 4 (जीजी 4) आज बाजार में पेश किया है.
अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए विभिन्न हैंडसेट कंपनियों से बातचीत कर रही है. कंपनी का कहा है कि नये ग्राहक मिलने से बीते कुछ महीनों में उसका कारोबार अच्छा खासा बढा है.
कोरनिंग टेक्नोलॉजी इंडिया के अध्यक्ष अमित बंसल ने कहा ‘हमने 1 से 2 ग्राहकों के साथ शुरुआत की थी और पिछले कुछ महीनों में जीजी 3 की पेशकश के बाद से ही ग्राहकों की संख्या तेजी से बढी है.’
उन्होंने कहा इस वक्‍त वीडियोकोन, आइबॉल, लावा, जोलो व इंटेक्स जैसी कंपनियां उसकी ग्राहक बनी हैं.उन्होंने कहा कि कोरनिंग भारत में तेजी से बढते उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक बाजार का फायदा उठाना चाहती है. गोरिला ग्लास 2007 में पेश किया गया था. वैश्विक स्तर पर 40 विनिर्माता 1,395 उत्पादों के लिए गोरिला ग्ला का इस्तेमाल करती हैं.

Next Article

Exit mobile version