GOOGLE ने हिंदी में शुरु की विज्ञापन सेवा

नयी दिल्‍ली : दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सर्च इंजन कंपनी में शुमार गूगल ने अपने डिस्पले नेटवर्क पर हिंदी में विज्ञापन सेवा शुरूकर दी है. गूगल के इस पहल से अब विज्ञापनदाता दुनिया भर में करीब 50 करोड़ हिंदीभाषियों तक पहुंच बना सकेंगे. गूगल ने एक बयान में कहा कि भारतीय भाषाओं के विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 1:37 PM
नयी दिल्‍ली : दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन सर्च इंजन कंपनी में शुमार गूगल ने अपने डिस्पले नेटवर्क पर हिंदी में विज्ञापन सेवा शुरूकर दी है. गूगल के इस पहल से अब विज्ञापनदाता दुनिया भर में करीब 50 करोड़ हिंदीभाषियों तक पहुंच बना सकेंगे.
गूगल ने एक बयान में कहा कि भारतीय भाषाओं के विकास को बल देने के अपने प्रयासों के तहत कंपनी ने यह कदम उठाया है. इसके अनुसार विद्धापन दाताअब से हिंदी भाषा में भी अपने विज्ञापन दे पाएंगे.
एक अनुमान के अनुसार पूरे विश्‍व में 50 करोड़ से अधिक लोग हिंदी बोलते हैं. कंपनी का कहना है कि उसकी इस पहल से वैश्विक विज्ञापनदाता भारत की सबसे तेजी से बढते आनलाइन उपयोक्ताओं से संपर्क साध सकेंगे.
कंपनी ने उम्मीद जतायी है कि इससे हिंदी वेब दुनिया की वृद्धि को बल मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version