Loading election data...

24 GB RAM वाला स्मार्टफोन itel P55 कितना दमदार है?

24 GB RAM Phone आईटेल के इस फोन में 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. इसी के साथ डायनैमिक बार दिया गया है. इस पर कॉल, मैसेज और चार्जिंग की नोटिफिकेशन मिलता है.

By Rajeev Kumar | February 20, 2024 6:07 PM
an image

24 GB RAM Phone itel P55 Review: चीनी कंपनी आईटेल लंबे समय से 8 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट में दमदार स्मार्टफोन ब्रांड बना रही है. इसी प्राइस कैटेगरी में आईटेल ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है- itel P55.

अच्छी बात यह है कि इस प्राइस सेगमेंट में नये फोन में आईटेल की ओर से 24 जीबी तक रैम ऑफर किया जा रहा है. फोन की कीमत 7,499 रुपये है, जिसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं. लेकिन क्या यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है? आइए जानते हैं-

6 हजार वाला फोन देगा लाख रुपये के iPhone का मजा, अमेजन पर मिलेगी बड़ी छूट: 24 GB RAM वाला स्मार्टफोन itel P55 कितना दमदार है?

itel P55 की स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?
आईटेल के इस फोन में 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. इसी के साथ डायनैमिक बार दिया गया है. इस पर कॉल, मैसेज और चार्जिंग की नोटिफिकेशन मिलता है. फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है.

24GB रैम सपोर्ट
itel P55 के बारे में कंपनी का दावा है कि यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो 24GB रैम सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 8 जीबी रैम के साथ 16 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में यह 10 हजार रुपये से कम कीमत वाला पहला 24 जीबी रैम स्मार्टफोन बन जाता है. इसके साथ ही, फोन में 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह आपको फोन में ढेर सारे ऐप्स डाउनलोड करने की सहूलियत देता है. इसके साथ ही, ज्यादा फोटो और वीडियो स्टोर कर सकते हैं.

Motorola G04 Review: 7000 रुपये से कम कीमत में मिल रहा फ्लैगशिप फीचर्स, दूसरे कंपनी की बढ़ी परेशानी: 24 GB RAM वाला स्मार्टफोन itel P55 कितना दमदार है?

कैमरा की बात
आईटेल के इस फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 50MP का है, जो AI कैमरा सेंसर से लैस है. फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन में शाॅर्ट वीडियो, फोटो, ब्यूटी, पोर्टेट, सुपर नाइट, अल्ट्रा एचडी मोड दिया गया है. वीडियो क्वॉलिटी की बात करें, तो इससे 30fps पर 1080 पिक्सल वीडियो और 30fps पर 720 पिक्सल वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. फोन के फ्रंट से भी इसी क्वॉलिटी का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा.

और अंत में डिजाइन की बात
itel P55 फोन को कंपनी ने बॉक्सी डिजाइन दिया है, जिसके कॉर्नर राउंड शेप में है. इस फोन का फ्रंट बैक और साइड से बिल्कुल फ्लैट है. फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है. फोन के नीचे की तरफ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. साथ ही, स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट दिया गया है. राइट में पावर बटन के साथ स्पीकर बटन दिया गया है. फोन के लेफ्ट में सिम ट्रे दिया गया है. बजट फोन के लिहाज से डिजाइन के मामले में फोन काफी अच्छा है.

itel P55 फोन की कीमत कितनी है?

itel P55 की कीमत 7,499 रुपये है और इसे आप अमेज़न से खरीद सकते हैं.

इस फोन की RAM क्षमता क्या है?

itel P55 में 8GB रैम के साथ 16GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है, जिससे कुल 24GB रैम मिलती है.

कैमरा फीचर्स क्या हैं?

फोन के रियर में 50MP AI कैमरा और फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इससे 1080p और 720p पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

फोन का डिस्प्ले और डिजाइन कैसा है?

फोन में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिजाइन बॉक्सी है, और फोन का फ्रंट, बैक, और साइड फ्लैट हैं.

इस फोन की खासियत क्या है?

इस प्राइस सेगमेंट में 24GB रैम सपोर्ट के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है, और इसका 128GB स्टोरेज आपको ढेर सारे ऐप्स और फाइल्स स्टोर करने की सुविधा देता है.

HONOR फोन की भारत में धाकड़ वापसी, सिर्फ इतने रुपये में मिल रहा एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले फीचर: 24 GB RAM वाला स्मार्टफोन itel P55 कितना दमदार है?
Exit mobile version