आइफोन पर ट्विटर ने शुरू की ट्वीट ट्रैकिंग प्रणाली

ट्विटर यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब आप जान सकेंगे कि आपके ट्वीट को कितने लोगों ने पढ़ा है, पसंद किया है और उसका जवाब दिया है. बस आपको कुछ एक पेज पर साइन इन करना होगा. ट्विटर ने आइफोन के लिए अपने एप्प में एक नया फीचर डाला है, जिसकी मदद से आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 11:55 AM

ट्विटर यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब आप जान सकेंगे कि आपके ट्वीट को कितने लोगों ने पढ़ा है, पसंद किया है और उसका जवाब दिया है. बस आपको कुछ एक पेज पर साइन इन करना होगा.

ट्विटर ने आइफोन के लिए अपने एप्प में एक नया फीचर डाला है, जिसकी मदद से आप जान सकेंगे कि आपकी ट्वीट कितने लोगों ने पढ़ी, दोबारा ट्वीट की या आपके पोस्ट में दिये लिंक पर क्लिक किया. ट्विटर के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर इयान चान ने कहा, ‘इसके लिए आपको ट्विटर के एनालिटिक्स पेज पर साइन इन करना होगा, ताकि कंपनी आपके मोबाइल आंकड़ों का संग्रहण शुरू कर सके.’ सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी वेबसाइट सीएनइटी डॉट कॉम के अनुसार, इसके लिए आपको अपने ट्विटर आइफोन एप्प को अपग्रेड करना होगा. इसके बाद अपना ट्विटर एप्प खोलिए और अपने किसी पुराने ट्वीट पर टैप कीजिए. ट्वीट के बिल्कुल निचले हिस्से में ‘व्यू एनालिटिक्स डीटेल्स’ नाम से एक लिंक दिखायी देगा.

इस लिंक पर जाते ही ट्विटर आपको उस ट्वीट से संबंधित आंकड़े पेश कर देगा. इसमें इंप्रेशंस की कुल संख्या आपका ट्वीट देखनेवालों की कुल संख्या बताता है, जबकि एंगेजमेंट्स के रूप में दी गयी संख्या उस ट्वीट के साथ की सभी गतिविधियों, जैसे रीट्वीट या फेवरेट करना, की कुल संख्या दर्शाती है. नीचे खिसकाने पर एंगेजमेंट आंकड़े प्रतिशत के रूप में देखे जा सकते हैं. ट्विटर ने हालांकि अभी यह सुविधा सिर्फ आइओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलनेवाले उपकरणों पर ही दी है.

Next Article

Exit mobile version