अब एप्प की मदद से ढ़ूंढ पाऐंगे अपनी चोरी हुई गाड़ी
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस जल्द ही एक वेब आधारित एप्पलीकेशन शुरु करने वाली है जिसके द्वारा दिल्लीवासी अपने चोरी हुए वाहन की रिपोर्ट दर्ज करा पाएंगे. यहीं नहीं इस एप्प के द्वारा राजधानी के लोग अपने वाहन कीऑनलाइन जांच पर नजर भी रख सकेंगे. दिल्ली पुलिस ने आज वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को यह […]
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस जल्द ही एक वेब आधारित एप्पलीकेशन शुरु करने वाली है जिसके द्वारा दिल्लीवासी अपने चोरी हुए वाहन की रिपोर्ट दर्ज करा पाएंगे.
यहीं नहीं इस एप्प के द्वारा राजधानी के लोग अपने वाहन कीऑनलाइन जांच पर नजर भी रख सकेंगे. दिल्ली पुलिस ने आज वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में होने वाले कुल अपराधों का लगभग पांचवां हिस्सा मोटर वाहनों की चोरी से जुड़ा हुआ है.
पुलिस को लेकर लोगों में निराशा और गुस्से का यह एक प्रमुख कारण है. लोग जल्द से जल्द अपना वाहन बरामद करने और आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद करते हैं क्योंकि वाहन की चोरी से ना केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि आने जाने में भी असुविधा होती है.