12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्क जुकरबर्ग को पछाड़कर गूगल सीइओ लैरी पेज बने वर्ष 2014 के ‘बिजनेस पर्सन आफ द इयर’

न्यूयार्क : गूगल के सीइओ लैरी पेज को वर्ष 2014 के लिए ‘बिजनेस पर्सन आफ द इयर’ चुना गया है. उन्होंने यह स्थान अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा और फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ कर प्राप्‍त किया है. फॉचून पत्रिका की 20 वैश्विक कारपोरेट हस्तियों की सूची में गूगल के सीइओ तथा सह-संस्थापक […]

न्यूयार्क : गूगल के सीइओ लैरी पेज को वर्ष 2014 के लिए ‘बिजनेस पर्सन आफ द इयर’ चुना गया है. उन्होंने यह स्थान अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा और फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ कर प्राप्‍त किया है.
फॉचून पत्रिका की 20 वैश्विक कारपोरेट हस्तियों की सूची में गूगल के सीइओ तथा सह-संस्थापक पेज पहले पायदान पर हैं. सूची कंपनी के प्रदर्शन, नेतृत्व स्टाइल तथा शेयरधारकों के कुल रिटर्न के आधार पर तैयार की गयी है.जैक मा तथा जुकरबर्ग के अलावा इस दौड़ में एप्‍पल के टिम कूक तथा फास्ट फूड श्रृंखला के सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोंटगोमरी मोरान तथा स्टीव इल्स तथा फेडेक्स के चेयरमैन तथा सीइओ फ्रेड स्मिथ शामिल हैं.
शीर्ष 20 दिग्गजों में की सूची में 5 महिलाएं हैं. दिलचस्प बात यह है कि 2012 में फॉर्चून की सूची में पहले स्थान पर रहे अमेजन के जेफ बेजोस शीर्ष 20 लोगों की सूची से बाहर हैं. जिन महिलाओं को सूची में जगह दी गयी है कि वे अल्ट्रा ब्यूटी की सीइओ मैरी डिल्लन, आइटीटी सीइओ तथा अध्यक्ष डेनिस रामोस, टीजेएक्स कास की सीइओ कैरोल मेरोटविज, थेरानोस की संस्थापक तथा सीइओ एलिजाबेथ होम्स तथा विलियम्स सोनोमा के अध्यक्ष तथा सीईओ लारा अलबेर शामिल हैं.
यह सूची कंपनी के वित्तीय नतीजे, लाभ में तीन साल की वृद्धि, राजस्व, कंपनी के शेयर का प्रदर्शन तथा इसी अवधि में शेयरधारकों को मिला रिटर्न जैसे तत्वों के आधार पर की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें