Hike ने अमेरिकी वॉयस कॉलिंग फर्म जिप का किया अधिग्रहण
नयी दिल्ली : मोबाइल चैट एप्लीकेशन हाइक मैसेंजर ने अमेरिका स्थित वॉयस कॉलिंग फर्म जिप फोन का अधिग्रहण कर लिया है. हालांकि अब तक इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं हुआ है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह हाइक का पहला अधिग्रहण है और इससे उसे इंटरनेट आधारित संचार में अपने उत्पादों […]
नयी दिल्ली : मोबाइल चैट एप्लीकेशन हाइक मैसेंजर ने अमेरिका स्थित वॉयस कॉलिंग फर्म जिप फोन का अधिग्रहण कर लिया है. हालांकि अब तक इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं हुआ है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह हाइक का पहला अधिग्रहण है और इससे उसे इंटरनेट आधारित संचार में अपने उत्पादों की रेंज बढ़ाने में मदद मिलेगी.
जिप फोन की स्थापना अमेरिका में अनुज जैन नामक एक उद्यमी द्वारा की गयी थी और यह वॉयस कॉलिंग एप्प दुनिया भर में काम करता है.