आइपॉड बनाने वाले टोनी फैडल होंगे Google Glass के नये मालिक
गूगल ग्लास का उत्पादन अब नये स्वामित्व के अंतर्गत होगा. गूगल ने ग्लास एक्सप्लोरर लैब में इसका उत्पादन बंद करने का फैसला लिया है. ग्लास का निर्माण अब एप्पल के पूर्व एग्जिक्यूटिव और नेस्ट कंपनी के सह संस्थापक टोनी फैडल करेंगे. फैडल ने एप्पल के म्यूजिक डिवाइस आइपॉड के निर्माण में मुख्य भूमिका निभायी थी. […]
गूगल ग्लास का उत्पादन अब नये स्वामित्व के अंतर्गत होगा. गूगल ने ग्लास एक्सप्लोरर लैब में इसका उत्पादन बंद करने का फैसला लिया है. ग्लास का निर्माण अब एप्पल के पूर्व एग्जिक्यूटिव और नेस्ट कंपनी के सह संस्थापक टोनी फैडल करेंगे. फैडल ने एप्पल के म्यूजिक डिवाइस आइपॉड के निर्माण में मुख्य भूमिका निभायी थी.
गूगल ने गुरुवार को अपने एक बयान में आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि गूगल ग्लास की देखरेख अब से टोनी फैडल करेंगे. हालांकि उनके साथ इवी रॉस काम करती रहेंगी जो वर्तमान में ग्लास प्रोजेक्ट का काम देख रही हैं.
गूगल ग्लास 2013 में लॉन्च किया गया था. लोगों ने गूगल के इस वियरेबल डिवाइस को खूब पसंद किया.ग्लास की इसी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसकी जिममेदारी टोनी फैडल को सौंपी है. फिलहाल गूगल ग्लास का वर्तमान मॉडल एक्सप्लोरर पर 1500 डॉलर की कीमत पर 19 जनवरी तक खरीदा जा सकता है.
कंपनी जल्द ही ग्लास का लेटेस्ट वर्जन लॉन् करने वाली है. लेकिन इसके समय के बारे में कंपनी ने अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.