अब सड़क पर ”सही लेन” की जानकारी देगी Google Map की नयी Apps
नयी दिल्ली: दुनिया की प्रमुख सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने मैप्स पर ‘लेन गाइडेंस’ फीचर शुरू किया है. गूगल का यह नया फीचर वाहन चालकों को ‘वॉयस गाइडेड’ संकेत देगा कि उन्हें किस लेन में रहना चाहिए या जाना चाहिए. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह सेवा आइफोन, आइपैड व एंड्रायड […]
नयी दिल्ली: दुनिया की प्रमुख सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने मैप्स पर ‘लेन गाइडेंस’ फीचर शुरू किया है. गूगल का यह नया फीचर वाहन चालकों को ‘वॉयस गाइडेड’ संकेत देगा कि उन्हें किस लेन में रहना चाहिए या जाना चाहिए.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह सेवा आइफोन, आइपैड व एंड्रायड आधारित उपकरणों पर गूगल मैप्स पर उपलब्ध होगी. शुरू में यह सेवा देश के बीस शहरों में उपलब्ध करायी जा रही है. जिनमें अहमदाबाद, बेंगलूरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबतूर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, मैसूर, नागपुर, पुणो, सूरत, तिरुवनंतपुरम, वडोदरा और विशाखापत्तनम शामिल हैं.
कंपनी लेन गाइडेंस सेवा की पेशकश अमेरिका, कनाडा तथा जापान सहित 10 देशों में करती है. ये निर्देश हिंदी व अंग्रेजी में उपलब्ध होंगे.