जानिए कैसे काम करेगा डेस्‍कटॉप वर्जन व्‍हाट्सएप्‍प

नयी दिल्ली: मोबाइल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपना वेब ब्राउजर संस्करण आज पेश कर दिया है. इसका मतलब है अब यह एप्प पर्सनल कंप्यूटर पर भी चलेगा. व्हाट्सएप्प ने एक ब्लाग में लिखा है ‘आज पहली बार आप लाखों लोग अपने वेब ब्राउजर पर व्हाट्सएप्प चला सकेंगे.उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में 60 करोड़ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 11:52 AM
नयी दिल्ली: मोबाइल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपना वेब ब्राउजर संस्करण आज पेश कर दिया है. इसका मतलब है अब यह एप्प पर्सनल कंप्यूटर पर भी चलेगा.
व्हाट्सएप्प ने एक ब्लाग में लिखा है ‘आज पहली बार आप लाखों लोग अपने वेब ब्राउजर पर व्हाट्सएप्प चला सकेंगे.उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में 60 करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं.
जानिए कैसे काम करेगा डेस्‍कटॉप वर्जन व्‍हाट्सएप्‍प 2
अब तक यह एंड्रायड, आइओएस, विंडोज व ब्लैकबेरी जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर ही काम करता है.एप्‍पल प्‍लैटफॉर्म पर लिमिटेशन के कारण अबतक आइओएस ओएस पर डेस्‍कटॉप वर्जन व्‍हाट्सएप्प अभी शुरू नहीं किया गया है.
ऐसे काम करेगा डेस्‍कटॉप वर्जन व्‍हाट्सएप्‍प:
– अपने फोन पर व्‍हाट्सएप्‍प का लेटेस्‍ट वर्जन अपडेट करें.
– गूगल क्रोम ब्राउजर पर ‘वेब डाट व्हाट्सएप्प डाट काम’ लॉग इन करना होगा.
– अपने फोन पर व्‍हाट्सएप्‍प की सेटिंग में ‘व्‍हाट्सएप्‍प ऑन वेब’ऑप्‍शन पर क्‍लिक करते ही एक क्‍यूआर कोड जेनरेट होगा.
– क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करके डेस्‍कटॉप वर्जन ‘वेब डाट व्हाट्सएप्प डाट काम’ पर डालें.
– फोन केडेस्‍कटॉप से कनेक्‍ट होते ही इसका इस्‍तेमाल कंप्‍यूटर पर किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version