20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart ने शुरू की नयी ”होम कैटेगोरी”

देशी ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने वेबसाइट को नयी कैटेगोरी के साथ अपडेट किया है. ‘घर बैठे घर सजाओ’ नाम से चल रहे कांटेस्‍ट के तहत फ्लिपकार्ट ने आज अपने पेज पर ‘होम कैटेगोरी’लॉन्‍च करने की घोषणा की है. होम कैटेगोरी पर करीब 1000 अलग अलग कंपनियों के करीब 5लाख उत्‍पाद मिलेंगे, जिसमें से होम […]

देशी ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने वेबसाइट को नयी कैटेगोरी के साथ अपडेट किया है. ‘घर बैठे घर सजाओ’ नाम से चल रहे कांटेस्‍ट के तहत फ्लिपकार्ट ने आज अपने पेज पर ‘होम कैटेगोरी’लॉन्‍च करने की घोषणा की है.
होम कैटेगोरी पर करीब 1000 अलग अलग कंपनियों के करीब 5लाख उत्‍पाद मिलेंगे, जिसमें से होम फर्नीशिंग, होम डेकोर, किचनवेयर, लाइटिंग, घरेलू सामान और बाथरुम फिटिंग से संबंधित कई उत्‍पाद मिलेंगे. इस कैटेगोरी के द्वारा देशी और विदेशी ब्रांड के भी सामानों की भी खरीदारी की जा सकेगी.
फ्लिपकार्ट की एसवीपी अंकित नागोरी ने बताया कि होम उत्‍पादों के क्षेत्र में अंतिम गंतव्‍य बनना चाह रहे हैं. हम उपभोक्‍ता को खरीदारी का अद्वितीय अनुभव देने का प्रयास कर रहे हैं जहां वे उत्‍पादों की तुलना, इसकी समीक्षा और सहजता से खरीदारी करने में सक्षम हो सकें.
वर्ष 2007 में शुरू हुई यह ई-कामर्स कंपनी अलग-अलग कैटेगोरी में कुल20 मिलियन उत्‍पादों की बिक्री करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें